मैच (9)
रणजी ट्रॉफ़ी (4)
ZIM vs IRE (1)
त्रिकोणीय सीरीज़ (1)
Sheffield Shield (3)
ख़बरें

फ़्लेमिंग : हम नर्वस हैं, लेकिन मानसिक रूप से बेहतर जगह पर हैं

एक बुरे सीज़न के बाद वापसी करने पर चेन्नई के कोच को गर्व है

Coach Stephen Fleming and MS Dhoni talk things out before the opener, IPL 2023, Ahmedabad, March 30, 2023

धोनी और फ़्लेमिंग दोनों 'प्रोसेस' पर बहुत विश्वास करते हैं  •  PTI

भले ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना 10वां आईपीएल फ़ाइनल खेल रही हो लेकिन टीम में फिर भी फ़ाइनल को लेकर नर्वसनेस है। टीम के प्रमुख कोच स्टीवन फ़्लेमिंग ने इसे स्वीकार किया और कहा कि यह बुरी चीज़ नहीं है। उन्होंने कहा, "हम इस मैच को लेकर उत्साहित हैं तो थोड़ा-बहुत नर्वस भी हैं। यह एक बड़ा मौक़ा है और यहां पर आने के लिए हमने बहुत मेहनत की है। हमने अब तक जो किया है उस पर बहुत गर्व है और हम आगे भी अच्छा करने के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "गुजरात टाइटंस इस लीग की सबसे कंसिस्टेंट टीम है और हमें उनके ख़िलाफ़ सतर्क रहना होगा। हालांकि हम इस चुनौती के लिए तैयार हैं। कई बार अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए आपको थोड़ी बहुत नर्वसनेस की ज़रूरत होती है। बस बात यह है कि आप उस नर्वसनेस को कैसे मैनेज करते हो और खेल में किस तरह से तेज़ी से आते हो। हम भी ऐसा ही करना चाह रहे हैं।"
फ़्लेमिंग ने यह भी बताया कि क्यों आईपीएल जीतना कठिन है। उन्होंने कहा, "यह एक बड़ी प्रक्रिया है। सफलता और असफलता के बीच बहुत कम अंतर है और यह साल-दर-साल घटता ही जा रहा है। 2022 में भले ही हम नौवें और 2020 में भले ही हम सातवें स्थान पर थे, लेकिन उसमें से कुछ मैच ऐसे थे जो बहुत क्लोज़ थे और उनका परिणाम कुछ दूसरा हो सकता था। यह साल भी कुछ अलग नहीं रहा है, बल्कि यह सबसे कठिन सीज़न था। अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग तरह की चुनौतियां पेश की। हमें गर्व है कि हम एक ख़राब सीज़न के बाद वापसी करने में सफल रहे।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने ख़राब सीज़न में भी कुछ अच्छी बातें ढूंढ़ी। अगर आपका सीज़न अच्छा जाता है तो आप बहुत कुछ सीख सकते हो, लेकिन ख़राब सीज़न में भी आप बहुत सी अच्छी चीज़ें प्राप्त कर सकते हो। हम हमेशा बेहतर होने की कोशिश करते हैं।"