IPL फ़ाइनल : मैच नहीं होने पर कौन होगा विजेता?
अगर सोमवार को भी मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर संयुक्त विजेता कोई नहीं होगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो स्टाफ़
28-May-2023
अहमदाबाद में इस समय बारिश आंख मिचौली का खेल खेल रही है। 20-20 ओवर के मैच के लिए कटऑफ़ टाइम 9 बजकर 35 मिनट था, जिसकी समयसीमा पार होने की वजह से ओवरों में कटौती शुरु हो गई। ऑन फ़ील्ड अंपायर नितिन मेनन और रॉडनी टकर ने बताया है कि वे पूरी कोशिश करेंगे कि आज मैच खेला जा सके। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ग्राउंड को तैयार करने के लिए कम से कम एक घंटा चाहिए। अंत में मैच को सोमवार के लिए टाल दिया गया। हालांकि हम तमाम संभावित परिदृश्य पर एक नज़र डालते हैं।
सोमवार को फ़ाइनल खेला जाएगा??
हां, क्योंकि फ़ाइनल के लिए सोमवार का दिन रिज़र्व डे के तौर पर रखा गया है।
मौसम का पूर्वानुमान क्या है?
सोमवार को भी बारिश का अनुमान है।
अगर सोमवार को भी बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया तो?
अगर सोमवार भी मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है तब गुजरात टाइटंस को विजेता घोषित किया जाएगा। दरअसल मैच न हो पाने की स्थिति में ये देखा जाएगा कि लीग स्टेज ख़त्म होने के बाद इनमें से कौन सी टीम अंक तालिका में ऊपर थी। इस लिहाज़ से अंक तालिका में टॉप पर फ़िनिश करने वाली गुजरात को चैंपियन घोषित किया जाएगा। ऐसे समझिए, मान लीजिए फ़ाइनल चेन्नई और मुंबई के बीच खेला जाता और यही स्तिथि होती तो फिर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर फ़िनिश करने वाली चेन्नई चैंपियन बन जाती।
रविवार को मैच का कटऑफ़ टाइम क्या था?
रविवार को अगर खेल रात के 12 बजकर 6 मिनट तक शुरु हो जाता तो कम से कम 5-5 ओवर का खेल खेला जा सकता था। लेकिन चूंकि 9 बजकर 35 मिनट की समय सीमा निकल चुकी थी ऐसे में 20-20 ओवर का मैच नहीं हो सकता था। अगर मुक़ाबला 10.30 पर शुरु होता तो 15-15 ओवर का खेल खेला जा सकता था। 10.45 पर शुरु होने की स्थिति में 14-14, 11 बजे शुरु होने पर 12-12, 11.15 पर शुरु होने पर 10-10, 11.30 पर शुरु होने पर 9-9 और 11.45 पर शुरु होने की स्थिति में 7-7 ओवर का मैच खेला जा सकता था।
रविवार को मैच शुरु हो गया होता तो सोमवार को इसे वहीं से जारी किया जा सकता था लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू ही नहीं हो पाया था। सोमवार को भी ठीक इसी तरह मुक़ाबले को ख़त्म करने की कोशिश की जाएगी। लेकिन मैच 12.06 मिनट पर 5-5 ओवर का भी नहीं शुरू हो पाता है तो फिर 1.20 मिनट पर सुपर ओवर कराकर विजेता का फ़ैसला करने की कोशिश होगी। बारिश ने अगर उसकी भी इजाज़त नहीं दी तो फिर आख़िर में मुक़ाबला रद्द घोषित करते हुए गुजरात टाइटंस को चैंपियन घोषित किया जाएगा।