मैच (12)
IPL (4)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
फ़ीचर्स

DC vs PBKS रिपोर्ट कार्ड : हरप्रीत और चाहर की फिरकी ने पंजाब को दिलाए कितने अंक ?

प्रभसिमरन सिंह के शतक की वजह से पंजाब ने दिल्ली को 31 रनों से हराया

Harpreet Brar bowled Manish Pandey for a duck, Delhi Capitals vs Punjab Kings, IPL 2023, Delhi, May 13, 2023

हरप्रीत बराड़ ने चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर पंजाब को जीत दिलाई  •  BCCI

दिल्ली में खेले गए मैच में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 31 रनों से हरा दिया । मैच के हीरो रहे प्रभसिमरन सिंह जिन्होंने 103 रन बनाए तो हरप्रीत बराड़ ने चार विकेट भी झटके। अंक तालिका में 12 मैचों के बाद अब पंजाब 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर आ गई है तो दिल्ली 8 अंकों के साथ आख़िरी स्थान पर है। एक नज़र मैच के रिपोर्ट कार्ड पर।
बल्लेबाज़ी
पंजाब (A) - शुरुआत ख़राब रही और शिखर धवन, लियम लिविंगस्टन और जितेश शर्मा सस्ते में लौट गए। इसके बाद प्रभसिमरन और सैम करन ने मिलकर 72 रन जोड़े। करन ने 20 रन बनाए लेकिन एक छोर प्रभसिमरन ने संभाल कर रखा और 6 छक्के और 10 चौकों की मदद से 103 रन बना डाले। 13 ओवर तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन का स्कोर, 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 तक पहुंचा।
दिल्ली (B) - कप्तान डेविड वॉर्नर और फ़िल सॉल्ट ने अच्छी शुरुआत की और मिलकर 69 रन जोड़े। सॉल्ट ने 21 और वॉर्नर ने 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। लेकिन इसके बाद स्पिनर्स के आगे दिल्ली के बल्लेबाज़ों ने ऐसा लगा कि हार मान ली और सिर्फ़ चार ओवरों में छह विकेट गंवा दिए। फिर वापसी की उम्मीद ख़त्म हो गई और 168 रनों का लक्ष्य भी विशाल लगने लगा। 20 ओवरों में दिल्ली 8 विकेट गंवा कर 136 रन ही बना पाई।
गेंदबाज़ी
दिल्ली (B)- इशांत शर्मा ने अपने 100वें मैच की शुरुआत पंजाब को दो झटकों के साथ की। अक्षर पटेल ने आते ही जितेश शर्मा को चलता किया तो प्रवीण दुबे ने प्रभसिमरन-करन की साझेदारी तोड़ी। कुलदीप यादव ने हरप्रीत का तो मुकेश कुमार ने शतकवीर प्रभसिमरन का विकेट लिया। अक्षर-कुलदीप-प्रवीण की स्पिन तिकड़ी ने कुल 11 ओवर डाले और 78 रन दिए । मिशेल मार्श को एक ओवर में 21 रन पड़े तो दिल्ली ने अतिरिक्त 13 रन भी दिए।
पंजाब (A)- हरप्रीत बराड़ ने अपनी फिरकी से विकेट लेना शुरू किया और चार बल्लेबाज़ो को चलता किया। सॉल्ट, वॉर्नर, रुसो और मनीष पांडे का अहम विकेट बराड़ के खाते में गया। चाहर ने मिचेल मार्श और अक्षर पटेल को आउट किया। 11वें ओवर की शुरुआत तक 88 के स्कोर तक छह विकेट गिर चुके थे। अमन ख़ान और प्रवीण दुबे का विकेट एलिस के नाम रहा। पंजाब ने केवल 4 अतिरिक्त रन दिए।
फ़ील्डिंग
दिल्ली (B)- रूसो ने धवन का कैच लपका तो अमन ख़ान ने करन का । मिशेल मार्श ने बराड़ का कैच जाने नहीं दिया। विकेट कीपर सॉल्ट और खलील अहमद की जुगलबंदी की वजह से शाहरुख़ ख़ान रन आउट हुए। पंजाब की ओर से 13 चौके और 8 छक्के लगे।
पंजाब (A)- सिकंदर रज़ा ने रुसो का कैच पकड़ा तो अमन का कैच बराड़ ने नहीं जाने दिया। दिल्ली के बल्लेबाज़ दो छक्के और 17 चौके लगा सके। बाक़ी काम गेंदबाज़ों ने कर दिखाया।
रणनीति
पंजाब (A)- शतकवीर प्रभसिमरन की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रुप में नेथन एलिस आए और उन्होंने दो विकेट निकाले। स्पिन लेती पिच पर पावर प्ले के बाद स्पिनर्स का उम्दा इस्तेमाल हुआ और कप्तान ने सही समय पर गेंदबाज़ी परिवर्तन का फ़ैसला लिया और इसी रणनीति ने जीत की राह आसान कर दी।
दिल्ली (B)- खलील की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रुप में मनीष पांडे आए लेकिन वो शून्य पर आउट हो गए। स्पिनर्स को खेलने में दिल्ली के बल्लेबाज़ नाकाम रहे। इस हार के बाद दिल्ली के 12 मैचों में सिर्फ 8 अंक हैं और उनकी आगे की राह बहुत मुश्किल दिखाई दे रही है।