आंकड़े झूठ नहीं बोलते : क्या जॉर्डन रोक पाएंगे गुजरात की रफ़्तार?
क्या रोहित शर्मा का ख़राब फ़ॉर्म इस मुक़ाबले में भी जारी रहेगा?
नवनीत झा
11-May-2023
गुरुवार को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का गुजरात टाइटंस से सामना होगा। प्लेऑफ़ की सीट पक्की करने के लिए गुजरात और मुंबई दोनों के ही दृष्टिकोण से यह एक अहम मुक़ाबला होगा। ऐसे में दोनों टीम के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। आइए रुख़ करते हैं कुछ ऐसे आंकड़ों का जोकि इस मैच में अपना प्रभाव दिखा सकते हैं
रोहित के फ़ॉर्म को लेकर चिंता बरक़रार
इस सीज़न मुंबई के लिए अगर चिंता के दो सबसे बड़े बिंदु हैं तो एक है गेंदबाज़ी और दूसरा कप्तान रोहित शर्मा का फ़ॉर्म। रोहित इस सीज़न दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ अर्धशतक लगाने के अलावा कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। आंकड़े कहते हैं कि रोहित का संघर्ष गुरुवार को भी जारी रह सकता है। गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी रोहित को टी20 में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं। जबकि शमी की 51 गेंदों पर रोहित के बल्ले से 57 रन ही निकले हैं।
अगर रोहित शमी से ख़ुद को बचाने में सफल भी हो जाते हैं तब भी उनके सामने आगे राशिद ख़ान नाम की चुनौती होगी। राशिद ने टी20 में रोहित को तीन बार आउट किया है। हालांकि रोहित ने राशिद की 29 गेंदों पर 148 के स्ट्राइक रेट से 43 रन भी बनाए हैं।
क्या जॉर्डन रोक पाएंगे गुजरात की रफ़्तार?
गुजरात की टीम अपने पिछले मुक़ाबले में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर के आ रही है। वहीं इस सीज़न मुंबई के गेंदबाज़ भी रन लुटाने में कोई कोताही नहीं बरत रहे। हालांकि पिछले मैच में जोफ़्रा आर्चर की जगह क्रिस जॉर्डन को मुंबई में शामिल किया गया। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ खेले गए मुक़ाबले में वह भी काफ़ी महंगे साबित हुए। लेकिन गुजरात के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ जॉर्डन का ट्रैक रिकॉर्ड तुलनात्मक तौर पर अच्छा है।
जॉर्डन ने टी20 में हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर दोनों को ही 3-3 बार अपना शिकार बनाया है। लेकिन एक समस्या यहां भी है और वह यह है कि जॉर्डन इन दोनों बल्लेबाज़ों के विरुद्ध ख़र्चीले भी साबित होते हैं। हार्दिक ने जॉर्डन के ख़िलाफ़ जहां 54 गेंदों पर 196 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं तो वहीं मिलर ने 53 गेंदों पर 174 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं।
साहा और गिल की जोड़ी को कौन तोड़ेगा?
ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने लखनऊ के ख़िलाफ़ यह साबित कर दिया कि वह दोनों मिलकर गुजरात को बड़े टोटल तक ले जा सकते हैं। ऐसे में मुंबई के पास दो गेंदबाज़ हैं जोकि इन दोनों पर दबाव बना सकते हैं। जॉर्डन ने गिल को टी20 में एक बार भी आउट नहीं किया है लेकिन गिल जॉर्डन की 17 गेंदों पर महज़ 77 के स्ट्राइक रेट से 13 रन ही बना पाए हैं।
वहीं इस सीज़न मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज़ पीयूष चावला साहा को टी20 में तीन बार आउट कर चुके हैं। हालांकि साहा ने उनके ख़िलाफ़ 74 गेंदों पर 115 रन भी बनाए हैं।
क्या सूर्यकुमार के ऊपर से कोई उतर पाएगा रनों का ख़ुमार?
सूर्यकुमार यादव अपनी लय वापस पा चुके हैं और गेंदबाज़ों की जमकर ख़ातिरदारी कर रहे हैं। आंकड़े कहते हैं कि सूर्याकुमार गुजरात के ख़िलाफ़ भी जमकर बरस सकते हैं। टी20 में सूर्यकुमार के अल्ज़ारी जोसेफ़ की 22 गेंदों पर 236 के स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाए हैं। जबकि अल्ज़ारी को सिर्फ़ एक बार ही सूर्यकुमार यादव के विरुद्ध सफलता प्राप्त हुई है। वहीं राशिद सूर्यकुमार को एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं जबकि सूर्यकुमार ने उनकी 37 गेंदों पर 50 रन बटोरे हैं। हालांकि शमी ने भी सूर्यकुमार को एक बार ज़रूर अपना शिकार बनाए हैं उन्होंने 150 के स्ट्राइक रेट से रन भी खाए हैं।