IPL 2025 : पांच खिलाड़ियों को किया जा सकेगा रिटेन, टीमों के पास एक राइट टू मैच का भी विकल्प
ESPNcricinfo समझता है कि मेगा ऑक्शन से पहले ही IPL टीमों को अन्य रिटेंशन के नियमों की भी जानकारी दी जाएगी

IPL 2025 के लिए सभी टीमों के पास पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प मिल सकता है। इसके अलावा टीमों के पास नीलामी के दौरान एक राइट टू मैच (RTM) कार्ड का भी विकल्प होगा। ESPNcricinfo को पता चला है कि अगले IPL सीज़न के मेगा नीलामी से पहले अन्य रिटेंशन नियमों को अंतिम रूप देकर उसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि कितने भारतीय खिलाड़ी या विदेश खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकेगा। कुल मिला कर अभी तक रिटेंशन नियमों में होने वाले बदलावों में इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि रिटेन किए जाने वाले कुल खिलाड़ियों में भारतीय खिलाड़ी, विदेशी खिलाड़ी और अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या क्या होगी। इसके अलावा खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए कितने स्लैग होंगे, इस बात की भी जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि हर टीम के पास लगभघ 115 से 120 करोड़ रूपए का पर्स होगा।
IPL की गवर्निंग काउंसिल इस सप्ताह के अंत में बेंगुलुर में BCCI के वार्षिक जनरल मीटिंग के दौरान मिल सकती है। अगर उन्होंने छह खिलाड़ियों के रिटेंशन करने की अनुमति दे दी तो IPL इतिहास में यह रिटेंशन की सबसे बड़ी संख्या होगी।
2017 की मेगा नीलामी (2018 IPL की टीम चुनने के लिए) में पांच खिलाड़ियों की रिटेंशन की अनुमति थी, लेकिन इसमें यह नियम था कि सिर्फ़ तीन ही भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है। तब अगर कोई टीम किसी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करती तो उनके पास तीन RTM का भी विकल्प था।
RTM के तहत किसी भी टीम के पास यह विकल्प होता है कि अगर कोई दूसरी फ़्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी के लिए सबसे उच्चतम बोली लगाती है तो RTM का प्रयोग कर के उस खिलाड़ी को अपनी टीम में रिटेन किया जा सकता है। इस नियम को 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले हटा दिया गया था। उदहारण के लिए इसे इस तरह से समझें। मान लीजिए कि राशिद ख़ान को गुजरात टाइटंस की टीम रिटेन नहीं करती है। ऐसे में ऑक्शन के दौरान राशिद के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 14 करोड़ रूपए की आख़िरी बोली लगाती है तो RTM तहत गुजरात की टीम के पास यह विकल्प होगा कि राशिद को 14 करोड़ की बोली के साथ अपनी टीम में शामिल कर लिया जाए।
दो साल पहले आठ मौजूदा टीमों को यह अधिकार दिया गया था कि वह अपनी टीम में चार खिलाड़ियों को रिटेन करें। साथ ही गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को यह विकल्प दिया गया था कि वह बाक़ी बचे खिलाड़ियों के पूल से अपनी टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं।
ऐसा पता चला है कि IPL ने सभी फ़्रेंचाइजी को संकेत दिया है कि ऑक्शन नवंबर महीने के अंतिम सप्हाह के दौरान आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक टीमों के साथ रिटेंशन के नियमों को साझा नहीं किया गया है। मुंबई में 31 जुलाई को IPL और सभी टीमों के बीच एक मीटिंग हुई थी, उस मीटिंग के दौरान यह कहा गया था कि अगस्त के अंत तक रिटेंशन के नियम बता दिए जाएंगे लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है।
जुलाई के मीटिंग के दौरान RTM को लेकर भी चर्चा हुई थी। ऐसा समझा जाता है कि कम से कम तीन टीमें इस बात को लेकर सहमत थीं कि आठ RTM का विकल्प मौजूद होना चाहिए लेकिन कई दूसरी फ़्रेंचाइजी इस बात से सहमत नहीं थीं। सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने कहा था कि उनकी फ़्रेंचाइजी सात RTM के पक्ष में हैं। साथ ही यह भी कहा था कि विदेशी या भारतीय खिलाड़ियों को कैसे रिटेन किया जाए, इस पर कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स के सह मालिक पार्थ जिंदल ने कहा था कि वह इंपैक्ट खिलाड़ी के नियम को जारी रखने के लिए सहमत नहीं हैं।
IPL ने फ़्रेचाइजी को सूचित किया था कि जो भारतीय कैप्ड खिलाड़ी पांच साल पहले रिटायर हो गया है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा नहीं है, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी माना जा सकता है। यह नियम 2008 में लाया गया था और 2021 सीज़न के दौरान इस नियम को हटा दिया गया था। यदि ऐसा कोई नियम वापस लाया जाता है तो यह चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने की अनुमति देगा। 2017 में IPL ने अनकैप्ड खिलाड़ियों के रिटेंशन के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत रखी थी, जिसे 2021 में बढ़ाकर 4 करोड़ कर दिया गया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.