News

बारिश की बाधा से प्रभावित IPL मैचों में दो घंटे का अतिरिक्त समय

इससे पहले सिर्फ़ प्लेऑफ़ मैचों में दो घंटे का अतिरिक्त समय होता था

अब तक IPL 2025 के तीन मैच बारिश के चलते रद्द हुए हैं  Associated Press

IPL गवर्निंग काउंसिल ने सीज़न के लीग चरण के बचे हुए नौ मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ने का फ़ैसला किया है, ताकि बारिश से बाधा आने की भी स्थिति में मैच को 40 ओवर तक पूरा कराया जा सके।

Loading ...

आम तौर पर दो घंटे का अतिरिक्त समय केवल प्लेऑफ़ मैचों में होता है। लेकिन देश भर में मॉनसून की शुरुआत को देखते हुए IPL ने यह निर्णय लिया है।

बचे हुए नौ में से आठ लीग मैच शाम को खेले जाने हैं। केवल गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुक़ाबला 25 मई को दोपहर में खेला जाएगा। IPL में शाम के मैचों का निर्धारित समाप्ति समय 10.50 और दोपहर के मैचों का समाप्ति समय शाम 6.50 बजे होता है।

इसका मतलब है कि अब दो घंटे के अतिरिक्त समय के साथ पूरा 20 ओवर का मैच अधिकतम 5.30 बजे शाम (दोपहर का मैच) या 9.30 बजे रात (शाम का मैच) तक शुरू किया जा सकता है।

कम से कम पांच ओवर का मैच कराने के लिए दोपहर के मैच की कट-ऑफ़ टाइमिंग 7.56 बजे शाम और शाम के मैच के लिए यह समय 11.56 बजे रात होगी। अब तक IPL 2025 में तीन मैच बारिश की वजह से रद्द हुए हैं, जबकि दो अन्य मैचों को बारिश की बाधा के कारण छोटा कर दिया गया है।

Gujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League