आंकड़े : IPL 2025 की धुआंधार शुरुआत
पहले पांच मुक़ाबलों ने इस ओर संकेत दिए हैं कि IPL 2025 में बड़े टोटल, छक्के-चौकों की संख्या सहित अन्य कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं

IPL 2024 ने आक्रामकता और बड़े टोटल के मामले में नए पैमाने निर्धारित किए। इस सीज़न की शुरुआत से पहले 10 में से आठ 250 से अधिक स्कोर पिछले साल ही बने थे। पिछले साल ही किसी सीज़न में औसत रन रेट 10 (10.37) के पार गया था। क्या अब हम यह कह सकते हैं कि रन बनाने के मामले में IPL 2025 नए पैमाने तय करने वाला है?
शुरुआती चरण की बात करें तो IPL 2025 ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इस सीज़न में रिकॉर्ड के संबंध में बहुत कुछ नया घटित होने वाला है। IPL 2024 और IPL 2025 के पहले पांच मैचों की तुलना कर इस सवाल का जवाब तलाशने का प्रयास करते हैं।
छक्कों में 37 फ़ीसदी की उछाल
पहले पांच मैचों में रन रेट 17 फ़ीसदी अधिक है लेकिन सबसे अहम यह है कि इस दौरान बाउंड्री और बाउंड्री लगाने के प्रयास में भी बढ़ोतरी देखी गई है। छक्कों में 37 फ़ीसदी जबकि चौकों में 34 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। पिछले सीज़न की तुलना में इस सीज़न 32 छक्के अधिक लगे हैं। पहले पांच मैचों के बाद IPL 2024 में 87 छक्के लगे थे जबकि अभी तक IPL 2025 में 119 छक्के लग चुके हैं। इस सीज़न चौथे मैच की समाप्ति तक ही 87 छक्के और 146 चौके लग चुके थे जो कि पिछले सीज़न की तुलना में 10 अधिक थे।
बल्लेबाज़ों ने अधिक बाउंड्री इसलिए भी लगाई है क्योंकि इस सीज़न उन्होंने प्रयास भी अधिक किए हैं। इस सीज़न बाउंड्री लगाने के प्रयास 66 फ़ीसदी तक गया है।
पिछले सीज़न पांच मैच में सिर्फ़ दो बार 200 से अधिक का स्कोर बना और इनमें एक बार भी स्कोर 210 के पार नहीं गया जबकि इस सीज़न 10 में छह पारियों में 200 से अधिक का स्कोर बन चुका है, जिसमें पांच 210 के पार गए हैं और तीन बार 240 से अधिक का स्कोर बना है। पिछले सीज़न 11 बार 240 या उससे अधिक के स्कोर बने लेकिन पहली बार 240 से अधिक का स्कोर सीज़न के आठवें मुक़ाबले में बना जब सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ।
पावरप्ले में पावर-हिटिंग
इस सीज़न 10 पारियों में आठ बार पावरप्ले में 60 या उससे अधिक रन बने हैं, जिसमें सर्वाधिक 94 रन SRH ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ बनाए। इस सीज़न पावरप्ले में न्यूनतम 52 रन बने हैं, जो कि MI ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ बनाया था। पिछले सीज़न पांच मैचों के बाद पावरप्ले का सर्वाधिक स्कोर 65 था जबकि इस सीज़न अब तक इससे अधिक पांच स्कोर बन चुके हैं।
पावरप्ले का ओवरऑल रन रेट में भी 30 फ़ीसदी का उछाल आया है जो कि तीनों चरण में सर्वाधिक है। मध्य ओवरों में 17 फ़ीसदी अधिक रन बने हैं, चार बार इस चरण में 100 से अधिक रन बने हैं। सर्वाधिक 125 रन SRH ने RR के ख़िलाफ़ बनाए। पिछले सीज़न इस चरण में पांच मैचों के बाद सर्वाधिक 98 रन बने थे।
डेथ ओवर में तुलनात्मक तौर पर कम बढ़ोतरी (5 फ़ीसदी) हुई है। हालांकि इस चरण में पिछले सीज़न की तुलना में सर्वाधिक स्कोर बना है। पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ 77 रन बनाए थे जबकि पिछले सीज़न SRH ने KKR के ख़िलाफ़ 71 रन बनाए थे।
स्ट्राइक रेट और महंगे ओवरों में भी हुई बढ़ोतरी
इस सीज़न 13 बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाज़ों ने 15 या उससे अधिक गेंदें खेली हैं और 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इशान किशन ने 47 गेंदों पर 106*, श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर 97*, मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 72, ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों पर 70, ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों पर 67, आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों पर 66*, निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 75, ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 गेंदों पर 53, प्रियांश आर्या ने 23 गेंदों पर 47, रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 34, शशांक सिंह ने 16 गेंदों पर 44*, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंदों पर 30 और विपराज निगम ने 15 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। पिछले सीज़न पांच मैचों के बाद ऐसी सिर्फ़ चार पारियां खेली गई थीं।
पिछले सीज़न पांच मैच के बाद आठ ओवर ऐसे थे जिसमें 20 या उससे अधिक रन बने थे जबकि इस सीज़न अब तक 20 बार एक ओवर में 20 या उससे अधिक रन बन चुके हैं। इस सीज़न अब तक एक ओवर में सर्वाधिक 28 रन बन चुके हैं जो कि ट्रिस्टन स्टब्स के ख़िलाफ़ पूरन ने बनाए। सिमरजीत सिंह, निगम और प्रसिद्ध कृष्णा ने 24 या उससे अधिक रन बनाए हैं। पिछले सीज़न इस अवधि तक एक ओवर में सर्वाधिक 26 रन बने थे।
एस राजेश ESPNcricinfo के स्टैट्स एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.