News

IPL 2025 की 17 मई से दोबारा होगी शुरुआत, 3 जून को खेला जाएगा फ़ाइनल

टूर्नामेंट के बचे हुए मैच अब छह मैदानों पर खेले जाएंगे

IPL को एक सप्ताह के लिए किया गया था स्थगित  AFP/Getty Images

IPL 2025 17 मई से दोबारा शुरू होगा और 3 जून को समाप्त होग। BCCI ने सोमवार रात एक प्रेस रिलीज़ जारी करके इसकी पुष्टि कर दी है।

Loading ...

इस टूर्नामेंट का शेष भाग, जिसे भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के चलते 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, अब छह स्थलों पर खेला जाएगा। बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद। कुल 17 मुक़ाबले खेले जाएंगे, जिनमें दो डबल-हेडर होंगे जो दो रविवार को आयोजित होंगे। प्लेऑफ़ के वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी, लेकिन तारीख़ें तय हैं: क्वालिफ़ायर 1 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, क्वालिफ़ायर 2 एक जून और फ़ाइनल तीन जून।

संशोधित कार्यक्रम में कुल 17 मैच खेले जाएंगे -- 13 लीग मैच और चार प्लेऑफ़। इसका मतलब है कि पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुक़ाबला, जो 8 मई को पहली पारी के दौरान रद्द कर दिया गया था, अब 24 मई को जयपुर में दोबारा खेला जाएगा। इस चरण की शुरुआत RCB और KKR के बीच 17 मई को बेंगलुरु में होने वाले मुक़ाबले से होगी।

संशोधित कार्यक्रम का पहला डबल-हेडर 18 मई को होगा, जिसमें दिन का मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) बनाम पंजाब किंग्स (PBKS) (3.30 बजे IST) होगा और शाम को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। अगले रविवार 25 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच दिन का मुक़ाबला होगा, जिसके बाद दिल्ली में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और KKR के बीच शाम 7.30 बजे से मैच खेला जाएगा।

आधिकारिक प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि BCCI ने "सरकार और सुरक्षा एजेंसियों तथा सभी प्रमुख हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श" के बाद टूर्नामेंट को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया।

वेन्यू में हुए बदलाव का असर यह भी हुआ है कि तीन टीमें पंजाब किंग्स (PBKS), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अब अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेल पाएंगी। जहां CSK और SRH प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, वहीं PBKS खुद को बदक़िस्मत मान सकती है क्योंकि उन्हें अपने दो घरेलू मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने पड़ेंगे। टूर्नामेंट स्थगित होने से पहले PBKS के 11 मैचों में 15 अंक थे और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर थी।

सीज़न का आख़िरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और RCB के बीच खेला जाएगा। पहले IPL का समापन 25 मई को कोलकाता में होना तय था, लेकिन अब इसके कार्यक्रम में हुए बदलाव के चलते यह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच होने वाली वनडे सीरीज़ से टकरा रहा है, जो 29 मई को बर्मिंघम में शुरू होकर 3 जून को द ओवल में समाप्त होगी। इस कारण वेस्टइंडीज़ के तीन खिलाड़ी रोमारियो शेफ़र्ड (RCB), शमार जोसेफ़ (LSG) और शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड (GT), जो वनडे टीम में चुने गए हैं मुश्किल में पड़ सकते हैं।

इंग्लैंड की ओर से वनडे टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन जो खिलाड़ी इस टकराव से प्रभावित हो सकते हैं उनमें जॉस बटलर (GT), फ़िल सॉल्ट (RCB), जेकब बेथेल (RCB), लियाम लिविंगस्टन (RCB), विल जैक्स (MI) और रीस टॉपली (MI) शामिल हैं। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सी टीमें प्लेऑफ़ में पहुंचती हैं। इसके अलावा, बदले हुए कार्यक्रम की वजह से IPL फ़ाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फ़ाइनल के बीच का अंतर घटकर महज सात दिन रह गया है। WTC फ़ाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका दोनों ही टीमें मंगलवार को अपने-अपने WTC फ़ाइनल स्क्वॉड की घोषणा करने वाली हैं। जिन खिलाड़ियों के इस फ़ाइनल में शामिल होने की संभावना है और जो फिलहाल IPL टीमों का हिस्सा हैं, उनमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और ट्रैविस हेड (दोनों SRH), मिचेल स्टार्क और ट्रिस्टन स्टब्स (दोनों DC), जॉश हेज़लवुड (RCB), मार्को यानसन और जॉश इंगलिस (दोनों PBKS), इसके अलावा एडन मारक्रम (LSG), कगिसो रबाडा (GT), रायन रिकल्टन (MI) और क्वेना मफ़ाका (RR) शामिल हैं।

फिलहाल, सभी 10 IPL फ्रेंचाइज़ियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने स्क्वॉड और विदेशी सपोर्ट स्टाफ़ को दोबारा एकत्र करना होगी, क्योंकि बीते सप्ताहांत से ही कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देशों के लिए रवाना हो चुके थे। इस स्थिति में सबसे कम दिक्कत GT को हो सकती है, जो फिलहाल अंकतालिका में शीर्ष पर है। उनके केवल दो विदेशी खिलाड़ी बटलर और जेराल्ड कोएत्ज़ी ही वापस लौटे थे, जबकि बाकी टीम अहमदाबाद में ही ट्रेनिंग कर रही थी। मुंबई इंडियंस (MI) को भी संशोधित कार्यक्रम का लाभ मिल सकता है क्योंकि उनका पहला मैच 21 मई को है, यानी टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने के चार दिन बाद।

Gujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League