News

IPL टीमों के पास रिटेंशन फ़ाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्‍तूबर

अगर अनकैप्‍ड खिलाड़ी रिटेन होता है तो वह अनकैप्‍ड स्‍लैब में ही रहेगा चाहे वह नीलामी के एक दिन पहले अंतर्राष्‍ट्रीय मैच भी खेल लिया हो

धोनी को CSK 4 करोड़ में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर करेगी रिटेन ?

धोनी को CSK 4 करोड़ में अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर करेगी रिटेन ?

IPL 2025 मेगा ऑक्शन की बड़ी बातें जो आपका जानना है ज़रूरी

IPL 2025 की नीलामी के लिए टीमों के पास रिटेंशन फ़ाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्‍तूबर रखी गई है। IPL फ़्रैंचाइज़ी संयुक्‍त रूप से रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM) विकल्‍प चुन सकती हैं। अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन हो सकते हैं, जिसमें पांच कैप्‍ड (भारतीय और विदेशी) और दो से अधिक अनकैप्‍ड (भारतीय) नहीं चुने जा सकते हैं। शनिवार को गवर्निंग काउंसिल ने नियमों की घोषणा की है

Loading ...

रिटेंशन में अगर कोई खिलाड़ी 31 अक्‍तूबर से पहले अंतर्राष्‍ट्रीय डेब्‍यू कर लेता है तो उसको कैप्‍ड माना जाएगा, लेकिन अगर कोई रिटेन हुआ अनकैप्‍ड खिलाड़ी नीलामी से एक दिन पहले भी अंतर्राष्‍ट्रीय डेब्‍यू करता है तो उसको अनकैप्‍ड ही माना जाएगा। बड़ी नीमाली का पर्स भी 20 करोड़ बढ़ाया गया है, अब हर फ़्रैंचाइज़ी के पास 120 करोड़ ख़र्च करने को होंगे।

IPL रिलीज में कहा गया है, "रिटेंशन और RTM के लिए अपना संयोजन चुनना IPL फ़्रैचाइज़ी के अपने विवेक पर है। छह रिटेंशन/RTM हो सकते हैं,‍ जहां पांच अधिकतम कैप्‍ड खिलाड़ी और दो अधिकतम अनकैप्‍ड खिलाड़ी।"

जैसा कि IPL 2022 से पहले बड़ी नीलामी में हुआ था, IPL रिटेन रखे गए अनकैप्ड खिलाड़ियों की क़ीमत के रूप में 4 करोड़ रुपए पर अटक गया। IPL ने उस नियम को भी वापस लाया जिसे उसने 2021 में खारिज कर दिया था, जिसमें उन भारतीय खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों के रूप में नीलामी में जाने की अनुमति दी गई थी, जिन्होंने उस सीज़न से कम से कम पांच साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में बनाए रखने का विकल्प मिलता है, जिन्होंने आखिरी बार 2019 वनडे विश्व कप में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

Gujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League