मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
ख़बरें

जेसन गिलेस्पी की पाकिस्तान को सलाह: वो बनने की कोशिश मत करिए जो आप नहीं हैं

पहली बार किसी टेस्ट टीम की कोचिंग करने वाले हैं गिलेस्पी

Jason Gillespie runs a drill prior to the start of the match, Middlesex v Yorkshire, County Championship Division One, Lord's, September 20, 2016

जेसन गिलेस्पी बने हैं पाकिस्तान की टेस्ट टीम के मुख्य कोच  •  Getty Images

जेसन गिलेस्पी की प्रोफ़ाइल उन्हें कोचिंग की अधिकतर नौकरियों के लिए उपयुक्त बनाती है, लेकिन पाकिस्तान में उनकी राष्ट्रीयता का भी काफ़ी असर पड़ने वाला है। पाकिस्तान के लोग ऑस्ट्रेलिया के खेलने के अंदाज़ के इतने कायल हैं कि वे ड्रेसिंग रूम मेंटॉर से लेकर पिच क्यूरेटर तक के कामों के लिए ऑस्ट्रेलिया के लोगों को नियुक्त करते रहे हैं। कुछ सप्ताह पहले ही उन्होंने शेन वॉट्सन को सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में पाकिस्तान का कोच बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वॉट्सन ख़ुद पीछे हट गए। इसके बाद से गिलेस्पी को टेस्ट में कोच बनाना प्राथमिकता हो गई थी।
गिलेस्पी इसलिए सम्मानित कोच नहीं बने हैं कि वह वैसी बातें बोलते हैं जो टीमों को पसंद आती हैं। पाकिस्तान का कोच बनने के बाद उन्होंने टीम को चेताया भी है कि वे ऑस्ट्रेलिया या किसी अन्य टीम की तरह बनने की कोशिश ना करें।
उन्होंने पीसीबी के मीडिया पॉडकास्ट में कहा, "मेरा मानना है कि आप वह बनने की कोशिश ना करें जो आप हैं ही नहीं। मैं साधारण तौर पर चाहता हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम वो क्रिकेट खेले जो उन्हें भाता है और मेरे लिए यही ज़रूरी है।"
"आप किस तरह आगे बढ़ेंगे इसको लेकर आपको पुख्ता होना होगा। मैं वहां जाकर कहूंगा कि सकारात्मक, आक्रामक और मनोरंजक रहिए। चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलिए और हमारे प्रशंसकों का मनोरंजन करिए। कई बार आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी और टेस्ट क्रिकेट यही है। इसमें आपकी स्किल, मानसिकता और धैर्य का टेस्ट होता है। आक्रमण करने का भी समय होता है और विपक्षी के आक्रमण को सहने का भी। यदि हम निरंतरता दिखाएंगे तो बाकी चीज़ें अपने आप हो जाएंगी और हम कुछ जीत हासिल कर पाएंगे।"
2006 में आख़िरी बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद से गिलेस्पी कई कोचिंग रोल में दिख चुके हैं। 2011-16 तक वह यॉर्कशायर के कोच थे और पहले सीज़न में ही टीम को सेकेंड डिवीज़न से प्रमोशन दिलाई थी। इसके बाद 2014 और 2015 में उन्होंने लगातार दो बार ख़िताब जीता था। पंजाब किंग्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स, ससेक्स और साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी वह कोचिंग कर चुके हैं।
गिलेस्पी ने कहा, "पाकिस्तान की टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनने का मौक़ा मिलना शानदार है। यह सम्मान की बात है। मैं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लंबे समय से कोचिंग कर रहा हूं लेकिन अब तक किसी राष्ट्रीय टीम का टेस्ट कोच नहीं बना हूं। जब यह मौक़ा दिखा तो मैंने बिना देर किए इसे लपक लिया।"
"जिस तरह पाकिस्तान खेलता है और जितने टैलेंटेड और स्किल वाले खिलाड़ी पाकिस्तान के पास हैं, इसलिए इस ग्रुप का हिस्सा बनना शानदार है और उम्मीद है कि मैं उन्हें आगे बढ़ने, सुधार करने और कुछ मनोरंजक क्रिकेट खेलने में मदद कर पाऊंगा।"

दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं @Danny61000