गंभीर ने मुंबई में भारत के इंग्लैंड रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, "हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह कौन से तीन टेस्ट खेलेंगे। यह हम उनके साथ बातचीत कर तय करेंगे और सीरीज़ की स्थिति पर भी निर्भर करेगा। सीरीज़ किस दिशा में जा रही है, यह मायने रखेगा। मुझे यकीन है कि वह खुद भी इस बात को समझते हैं और यह अहम है।"
पिछले महीने
भारत की टेस्ट टीम की घोषणा के वक्त मुख्य चयनकर्ता
अजीत आगरकर ने कहा था कि बुमराह को मेडिकल टीम की सलाह पर लगातार पांचों टेस्ट खेलने से रोका गया है, ताकि उनकी फिटनेस का ध्यान रखा जा सके। बुमराह को जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़
सिडनी टेस्ट में पीठ में स्ट्रेस रिएक्शन हुआ था और वह
मुंबई इंडियंस के शुरुआती चार आईपीएल मैचों के बाद ही मैदान पर लौट पाए थे।
भारत की 18 सदस्यीय टीम में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह जैसे अन्य विशेषज्ञ तेज़ गेंदबाज़ हैं, जबकि नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
गिल ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने काफ़ी तेज़ गेंदबाज़ चुने हैं और हमारी पेस बैट्री में गहराई है। कई गेंदबाज़ बेहतरीन लय में हैं और किसी भी परिस्थिति से हमें टेस्ट मैच जिताने में सक्षम हैं। जाहिर है जब हमारे पास बुमराह जैसे खिलाड़ी होंगे, तो वह जिस भी मैच में खेलेंगे, वह हमारे लिए खास होगा। लेकिन हमारे पास गेंदबाज़ों का अच्छा मिश्रण है, जो टीम के लिए काम पूरा कर सकते हैं।"
गंभीर ने कहा, "मैंने पहले भी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के समय कहा था, जब बुमराह नहीं खेले थे और भारत ने ट्रॉफ़ी जीती थी, कि यह दूसरों के लिए मौक़ा होता है खुद को साबित करने का। हमारे पास पर्याप्त टैलेंट है। मुझे पता है कि बुमराह क्वालिटी हैं, लेकिन उनके अलावा भी हमारे पास क्वालिटी प्लेयर हैं।"
भारत और इंग्लैंड के बीच यह सीरीज़ 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत होगी। पहले टेस्ट की मेज़बानी हेडिंग्ले (20 जून से), दूसरा एजबेस्टन (2 जुलाई से), तीसरा लॉर्ड्स (10 जुलाई से), चौथा ओल्ड ट्रैफर्ड (23 जुलाई से) और अंतिम द ओवल (31 जुलाई से) में खेला जाएगा।
भारत दौरे की शुरुआत 13-16 जून के बीच बेकनहैम में इंडिया ए के ख़िलाफ़ चार दिवसीय अभ्यास मैच से करेगा।