धोनी के घुटने की मुंबई में हुई सफल सर्जरी
आईपीएल के इस पूरे सीज़न घुटने की चोट के बावजूद खेलते दिखे थे सीएसके के कप्तान
पीटीआई
01-Jun-2023
पूरे सीज़न घुटने की चोट से परेशान दिखे थे धोनी • BCCI
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गुरुवार को मुंबई के एक अस्पताल में सफल घुटने की सर्जरी हो गई है।
चेन्नई सुपर किंग्स को हाल ही में पांचवां आईपीएल ख़िताब दिलाने वाले धोनी फ़ाइनल के बाद सोमवार को अहमदाबाद से मुंबई रवाना हुए थे और स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्दिवाला से कंसल्ट किया था। वह बीसीसीआई के मेडिकल पेनल में भी हैं और ऋषभ पंत जैसे शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों को देख चुके हैं।
सीएसके प्रबंधन के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया, "हां, धोनी की गुरुवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में बायें घुटने की सफल सर्जरी हो गई है। वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और एक या दो दिन में उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। रिहैब शुरू करने से पहले वह कुछ दिनों तक आराम करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि अगले आईपीएल तक फ़िट होने के लिए उनके पास पर्याप्त समय है।"
धोनी को पूरा आईपीएल सीज़न बायें घुटने में पट्टी बांधकर देखा गया था और वह विकेटकीपिंग के समय बिल्कुल फ़िट दिखे थे। वह नंबर आठ पर बल्लेबाज़ी करने कई बार आए, लेकिन रन लेते समय उनको मुश्किल में देखा गया।
बुधवार को सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा था कि धोनी अगर सर्जरी चाहते हैं तो यह कप्तान का अपना निर्णय होगा।
आईपीएल फ़ाइनल के बाद धोनी ने कहा था, "अगर आप माहौल को देखो तो यह संन्यास लेने का बेहतरीन समय है। यह मेरे लिए आसान होगा कि मैं धन्यवाद कहूं और संन्यास ले लूं। लेकिन मुश्किल बात यह है कि नौ महीने तक कड़ी मेहनत करना और अगले आईपीएल खेलने की कोशिश करना। शरीर ज़वाब दे चुका है लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे सीएसके प्रशंसकों से मिला है मैं उन्हें एक और सीज़न खेलकर तोहफ़ा देना चाहता हूं।"
"जिस तरह का प्यार और भावना उन्होंने मेरे लिए दिखाई है तो मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूं। यह मेरे करियर का अंतिम पड़ाव है। यहीं से इसकी शुरुआत हुई थी और सभी मेरा नाम ले रहे थे। यही चेन्नई में हुआ था, लेकिन वापसी करना अच्छा होगा और जो भी कर सकूं उस तरह से खेल सकूं। जिस तरह का क्रिकेट मैं खेला हूं, उनको लगता है कि वे इस तरह का क्रिकेट खेल सकते हैं। इसमें कुछ भी मुश्किल नहीं है और मैं इसको सादा रखना पसंद करता हूं।"