फ़ीचर्स

आंकड़े : लिटन को है बांग्लादेश को संकट से उबारने की आदत

लिटन और मेहदी दूसरे टेस्ट में 26 पर 6 के बाद बांग्लादेश को 262 के स्कोर तक ले गए

Litton Das brought up his century off 171 balls, Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test, Rawalpindi, 3rd day, September 1, 2024

Litton Das ने 138 रनों की पारी खेली  •  AFP/Getty Images

3 बांग्लादेश के 50 पर 4 विकेट खोने या इससे ख़राब स्थिति में होने के बाद यह तीसरी बार है जब लिटन दास ने ऐसी स्थिति में आकर शतक लगाया है। इसमें रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट में लगाया गया शतक भी शामिल है। यहां जब वह बल्लेबाज़ी के लिए आए तब बांग्लादेश 26 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा चुका था और लिटन ने ऐसी परिस्थिति में 138 रन बनाए। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक भी पाकिस्तान के ही ख़िलाफ़ चट्टोग्राम में 2021 में लगाया था और उस दौरान जब वह बल्लेबाज़ी के लिए आए थे तब बांग्लादेश 49 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुका था। श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2022 में मीरपुर में उनकी 141 रनों की पारी ऐसे समय आई थी जब बांग्लादेश 24 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा चुका था।
लिटन टीम के 50 या उससे कम के स्कोर में छठे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाज़ी के लिए आकर तीन टेस्ट शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। ऐसी परिस्थिति में किसी अन्य बल्लेबाज़ के खाते में एक से अधिक शतक नहीं है।