मैच (24)
ENG vs IND (1)
ENG-W vs IND-W (1)
WI vs AUS (1)
ENG-U19 vs IND-U19 (1)
SL vs BAN (1)
Vitality Blast Men (8)
Vitality Blast Women (4)
Blast Women League 2 (4)
GSL (2)
MLC (1)
फ़ीचर्स

पंजाब किंग्स के प्रशंसकों के लिए यह सपना नहीं हक़ीक़त है

राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ आख़िरी दो ओवरों में आठ रन नहीं बना पाए पंजाब के किंग्स

Kartik Tyagi wheels away, Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2021, Dubai, September 21, 2021

कार्तिक त्यागी ने अंतिम ओवर में दो विकेट झटके  •  BCCI

एक पल के लिए सोचों कि आप इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शौकीनों में से एक हो और पंजाब किंग्स के प्रशंसक भी। इस बीच आप कार चला रहे हो और आपको आपके बगल में बैठा साथी बताए कि अब आठ विकेट हाथ में हैं और जीत के लिए दो ओवरों में आठ रनों की दरक़ार है। उम्मीद है आप ड्राइव ख़ुशमिज़ाज तरीक़े से करेंगे, लेकिन अगले ही पल जब आप घर पहुंचों और देखों कि पंजाब किंग्स दो रनों से मैच हार गई तो इसमें कोई ताज्जुब की बात नहीं है कि आप सबसे पहले अपना मोबाइल खोलोगे और ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो हिंदी की गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री पढ़ोगे। उस समय आपको इस मैच का सारा हाल पता चलेगा। तो लीजिए यह रही आपके लिए आख़िरी दो ओवरों की धमाकेदार गेंद दर गेंद कॉमेंट्री।
18.1 मुस्तफ़िज़ुर, पूरन को, कोई रन नहीं, पटकी हुई गेंद, ऑफ स्टंप से बाहर बाउंसर, अपर कट लगाना चाहते थे लेकिन उछाल से बीट हुए, वन बाउंसर दिया अंपायर ने
18.2 मुस्तफ़िज़ुर, पूरन को, कोई रन नहीं, बढ़िया यॉर्कर गेंद, चौथे स्टंप पर जड़ में, बैकफुट से खेलने का प्रयास किया और बीट हुए, रहमान का पिछला पैर पॉपिंग क्रीज़ को कट कर रहा था लेकिन नो बॉल नहीं
18.3 मुस्तफ़िज़ुर, पूरन को, 1 रन, इस बार तैयार थे यॉर्कर के लिए, बैकफुट से बल्ला चलाया और थर्डमैन के पास खेला, आड़े बल्ले से, सिंगल के लिए
18.4 मुस्तफ़िज़ुर, मारक्रम को, 1 रन, बाहरी किनारा लेकर कैच का मौका बना था, सैमसन ने बायीं ओर डाइव लगाकर गेंद को रोकने का लपकने का प्रयास किया पर कैच नहीं लपक पाए, शॉर्ट थर्ड मैन के पास सिंगल मिला
18.5 मुस्तफ़िज़ुर, पूरन को, 1 रन, लो फुल टॉस गेंद, खेलना चाहते थे लांग ऑफ पर, अंदरूनी भाग से लगकर गेंद गई लांग ऑन पर, एक रन जरूर मिला, यॉर्कर की कोशिश थी
18.6 मुस्तफ़िज़ुर, मारक्रम को, 1 रन, कटर गेंद, लेग स्टंप पर, पीछे जाकर रूम बनाया और उस गेंद को खेला स्वीपर कवर क्षेत्र में, जीत की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए पंजाब के किंग्स
6 गेंदें, 4 रन - क्या मैच में आएगा ट्विस्ट?
19.1 त्यागी, मारक्रम को, कोई रन नहीं, लो फुल टॉस गेंद का फायदा नहीं उठा पाए, ऑफ स्टंप से खेला एक्स्ट्रा कवर फील्डर के पास, डॉट
5 गेंदें, 4 रन, सुपर ओवर इन कमिंग?
19.2 त्यागी, मारक्रम को, 1 रन, सिंगल ही मिलेगा, यॉर्कर लेंथ की गेंद को मिडिल स्टंप से मिडविकेट सीमा रेखा के बाहर भेजना चाहते थे, अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर
19.3 त्यागी, पूरन को, आउट, मिल गई सफलता, जड़ में डाली थी फुल गेंद, ऑफ स्टंप से उसे प्वाइंट की ओर खेलना चाहते थे, रचनात्मक अंदाज में, बाहरी किनारा ही लगा पाए और विकेटों के पीछे सैमसन ने कोई गलती नहीं की, एक बड़ा विकेट राजस्थान के लिए
3 गेंदें, 3 रन और क्रीज़ पर नया बल्लेबाज - क्या इस चरण का पहला सुपर ओवर होगा आज?
19.4 त्यागी, हुड्डा को, कोई रन नहीं, देखा की बल्लेबाज़ ऑफ स्टंप से बाहर हटकर जगह बना रहा था इसलिए वाइड यॉर्कर डाली, हुड्डा से दूर, सैमसन ने अंपायर को बताया कि बल्लेबाज़ हट गए थे इसलिए वाइड न दे और उस मांग को स्वीकार किया गया
19.5 त्यागी, हुड्डा को, आउट, मैच में आ गया ट्विस्ट, पहले पूरन और अब हुड्डा जी चले वापस, वाइड बॉल डाली, उसे छोड़ते तो एक अतिरिक्त रन मिलता, खेलने चले गए और बाहरी किनारा ही लगा पाए, पीछे सैमसन ने लपका एक और कैच, पंजाब मुश्किल में
एक गेंद, तीन रन, नया बल्लेबाज़ क्रीज़ पर - अब आएगा ना मज़ा
19.6 त्यागी, ऐलेन को, कोई रन नहीं, त्यागी जी ने जिता दिया मैच, दाल बाटी चूरमा पड़ गया पंजाब की लस्सी पर भारी और पंजाब के सूरमा हुए ढेर, कमाल की गेंदबाज़ी यहां, जड़ में डाली गेंद, लेंथ के नीचे आने का मौका ही नहीं दिया, पीछे जाकर खेलने गए लेकिन बीट हुए और डॉट के साथ राजस्थान को मिली एक दमदार जीत