मुंबई रणजी टीम में पहली बार अर्जुन तेंदुलकर
पृथ्वी शॉ कप्तान, वसीम जाफ़र के भतीजे अरमान ने भी बनाई जगह
पीटीआई
29-Dec-2021
धवल कुलकर्णी संभालेंगे गेंदबाजी आक्रमण की कमान, अर्जुन देंगे साथ • Mumbai Indians
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहली बार मुंबई की रणजी टीम में जगह बनाने में क़ामयाब रहे हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ को पहले दो मैचों के लिए मुंबई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई नौ टीमों के एलिट ग्रुप सी में हैं और उन्हें 13 जनवरी को महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ अपना पहला मुक़ाबला खेलना है। इसके बाद कोलकाता में वह दिल्ली के ख़िलाफ़ 20 जनवरी को दूसरा मुक़ाबला खेलेंगे।
युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल, मध्य क्रम के बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र के भतीजे अरमान जाफ़र और आकर्षित गोमेल भी इस 20 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं।
भारत के लिए एक वनडे और 13 टी20 खेल चुके शिवम दुबे को भी चयनकर्ताओं ने चुना है, उनके साथ हरफ़नमौला की भूमिका में गुलाम पारकर, सुनील मोरे, प्रसाद देसाई और आनंद यलविगी होंगे।
गेंदबाज़ों में धवल कुलकर्णी आक्रमण की कमान संभालेंगे। अर्जुन के अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहित अवस्थी, बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी, ऑफ़ स्पिनर शशांक अत्तरड़े और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रॉयस्टन डियास उनका साथ देंगे।
टीम : पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, अरमान जाफ़र, सरफ़राज़ ख़ान, सचिन यादव, आदित्य तरे (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अमन ख़ाान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रशांत सोलंकी, शशांक अत्तरड़े, धवल कुलकर्णी, मोहित अवस्थी, प्रिंस बदियानी, सिद्धार्थ राउत, रॉयस्टन डियास और अर्जुन तेंदुलकर