मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

रणजी ट्रॉफ़ी : क्वार्टर-फ़ाइनल में किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रें?

मुक़ाबले कहां खेले जाएंगे? इस सीज़न नॉकआउट में पहुंचने वाली टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है? कौन से खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है?

Shardul Thakur's century led Mumbai's rescue act, Mumbai vs Jammu & Kashmir, Ranji Trophy 2024-25, Sharad Pawar Cricket Academy, Mumbai, 2nd day, January 24, 2025

Shardul Thakur ने मुंबई के लिए गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है  •  PTI

रणजी ट्रॉफ़ी 2024-25 का नॉकआउट शनिवार को चार क्वार्टर-फ़ाइनल मुक़ाबलों से शुरू होगा, एक नज़र इन मुक़ाबले से जुड़े अहम पहलुओं पर डालते हैं

मुक़ाबले

जम्मू और कश्मीर बनाम केरल, पुणे (9.30am IST)
विदर्भ बनाम तमिलनाडु, नागपुर (9.30am IST)
हरियाणा बनाम मुंबई, कोलकाता (9am IST)
सौराष्ट्र बनाम गुजरात, राजकोट (9.30am IST)
जम्मू और कश्मीर बनाम केरल का क्वार्टर-फ़ाइनल मुक़ाबला तेज़ ठंड और मैदान की स्थिति की चिंता को लेकर जम्मू में शिफ़्ट कर दिया गया है जबकि हरियाणा बनाम मुंबई मुक़ाबला BCCI द्वारा बिना कोई कारण दिए लाहली से पुणे शिफ़्ट कर दिया गाय। अन्य मुक़ाबलों की तरह ग्रुप स्टेज में ऊपर रहने वाली टीम को क्वार्टर-फ़ाइनल की मेज़बानी करने का मौक़ा दिया जाता है।
दोनों टीमें यहां कैसे पहुंची: जम्मू और कश्मीर ने सात में से पांच मैज जीतकर एलिट ग्रुप ए की अंक तालिका में पहसा स्थान प्राप्त किया, जिसमें एक जीत गतविजेता मुंबई के ख़िलाफ़ भी शामिल थी। वहीं केरल ने एलिट ग्रुप सी में हरियाणा से एक अंक कम हासिल करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया था।
शीर्ष प्रदर्शन
जम्मू और कश्मीर
शुभम खजुरिया ने 12 पारियों में 55.35 की औसत से 663 रन बनाए जिसमें 255 का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल है।
आबिद मुश्ताक़ ने 11 पारियों में 22.91 की औसत से 41 विकेट लिए जिसमें 19 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
आक़िब नबी ने 13 पारियों में 13.44 की औसत से 38 विकेट लिए जिसमें 54 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
केरल
सलमान निज़र ने आठ पारियों में 66.50 की औसत से 399 रन बनाए जिसमें 150 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
जलज सक्सेना ने 11 पारियों में 14.81 की औसत से 33 विकेट हासिल किए जिसमें 41 रन देकर छह विकेट उनका सर्बश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
इन पर नज़र रखें जम्मू-कश्मीर के तीन तेज़ गेंदबाज़ - आक़िब नबी, युधवीर सिंह, उमर नज़ीर
दोनों टीमें यहां कैसे पहुंचीं: विदर्भ ने ग्रुप स्टेज में 40 अंक हासिल किए। एलिट ग्रुप बी में उन्होंने सात में से छह मुक़ाबले जीते। एक मैच जो वो नहीं जीत पाए वो गुजरात के ख़िलाफ़ मुक़ाबला था, जिसे वह थोड़ा और समय रहने पर जीत सकते थे। तमिलनाडु बोनस अंक प्रणाली का शुक्रगुज़ार रहेगा। एलिट ग्रुप डी में उन्होंने सात में से तीन मैच ही जीते। ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली सौराष्ट्र ने भी इतने ही मैच जीते थे। लेकिन तीसरे स्थान पर चार मैच जीतने वाली चंडीगढ़ की टीम रही। हालांकि तमिलनाडु ने सिर्फ़ एक मैच हारा था जबकि चंडीगढ़ की टीम तीन मैच हारी थी।
शीर्ष प्रदर्शन
विदर्भ
यश राठौड़ ने 12 पारियों में 50.25 की औसत से 603 रन बनाए जिसमें 135 का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल है।
अक्षर वाडकर - ने 12 पारियों में 55.60 की औसत से 556 रन बनाए जिसमें 139 का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल है।
हर्ष दुबे ने 14 पारियों में 14.50 की औसत से 55 विकेट लिए जिसमें 36 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। वह इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं।
तमिलनाडु
एन जगदीशन ने 11 पारियों में 63.40 की औसत से 634 रन बनाए जिसमें 118 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।
सी आंद्रे सिद्धार्थ ने 10 पारियों में 76 की औसत से 532 रन बनाए जिसमें 106 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है।
विजय शंकर ने नौ पारियों में 64.14 की औसत से 449 रन बनाए, जिसमें 150 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
एस अजीत राम ने नौ पारियों में 17.12 की औसत से 31 विकेट हासिल किए जिसमें 34 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन था।
इन पर नज़र रखें… दोनों टीमों के पास विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं और बाएं हाथ के स्पिनर दुबे काफ़ी विशेष गेंदबाज़ हैं। करुण नायर को भी ना भूलें जिनका यह लिस्ट ए सीज़न काफ़ी यादगार रहा है।
दोनों टीमें यहां कैसी पहुंचीं?: हरियाणा ने एलिट ग्रुप सी में 29 अंक हासिल कर नॉकआउट स्टेज में प्रवेश पाया जबकि केरल की टीम 28 अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर थी। दोनों टीमों ने तीन मैच जीते और चार मैच ड्रॉ रहे। एक समय ऐसा लग रहा था कि मुंबई शायद नॉकआउट में प्रवेश नहीं कर पाएगी लेकिन उन्होंने मेघालय के ख़िलाफ़ पारी और 456 रनों की बड़ी जीत हासिल की जिससे वह अंक तालिका में बड़ौदा के ऊपर चले गए।
शीर्ष प्रदर्शन
हरियाणा
हिमांशु राणा ने 11 पारियों में 424 रन बनाए जिसमें 114 का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल था।
अंकित कुमार ने 12 पारियों में 38.81 की औसत से 427 रन बनाए जिसमें 118 का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल था।
अंशुल काम्बोज ने 10 पारियों में 11.75 की औसत से 29 विकेट लिए जिसमें 49 रन देकर 10 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
मुंबई
सिद्धेश लाड ने आठ पारियों में 86.33 की औसत से 518 रन बनाए जिसमें 169 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी शामिल था।
आयुष म्हात्रे ने 10 पारियों में 41.30 की औसत से 413 रन बनाए जिसमें 176 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी शामिल है। शार्दुल ठाकुर ने आठ पारियों में 47.82 की औसत से 381 रन बनाए जिसमें 119 का सर्वाधिक स्कोर शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने 14 पारियों में 23.95 की औसत से 24 विकेट लिए जिसमें 43 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
शम्स मुलानी ने 14 पारियों में 23.00 की औसत से 34 विकेट लिए जिसमें 115 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
इन पर नज़र रखें… शार्दुल ठाकुर - जून में इंग्लैंड में वह भारतीय टेस्ट में शामलि होने के प्रबल दावेदार हो सकते हैं।
दोनों टीमें यहां कैसे पहुंचीं?: सौराष्ट्र की टीम एलिट ग्रुप डी में शीर्ष स्थान पर समाप्त किया। जबकि गुजरात ने चार मैच जीते और तीन मैच ड्रॉ हुए, उन्होंने ग्रुप बी की अंक तालिका को दूसरे स्थान पर समाप्त किया।
शीर्ष प्रदर्शन
सौराष्ट्र
हार्विक देसाई ने 10 पारियों में 56.77 की औसत से 511 रन बनाए हैं जिसमें 155 का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल है।
चिराग़ जानी ने 10 पारियों में 54 की औसत से 486 रन बनाए जिसमें 198 का सर्वाधिक स्कोर शामिल है।
धर्मेंद्रसिंह जाडेजा ने 12 पारियों में 20.40 की औसत से 35 विकेट लिए, जिसमें 51 रन देकर छह विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
गुजरात
मनन हिंगराजिया ने 11 पारियों में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए जिसमें 181 का सर्वाधिक स्कोर भी शामिल है।
सिद्धार्थ देसाई ने 12 पारियों में 23.06 की औसत से 33 विकेट चटकाए, जिसमें 36 रन देकर नौ विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
इन पर नज़र रखें…चेतेश्वर पुजारा खेल रहे हैं। इसके साथ ही दोनों दल में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं।

मैच कहां देख सकते हैं

चारों मैचों का प्रसारण जियो सिनेमा पर किया जाएगा। आप ताज़ा अपडेट ESPNcricinfo पर भी पा सकते हैं। लेकिन अगर आप पुणे, नागपुर, कोलकाता या राजकोट में हैं तो आप कम से कम सप्ताहांत में स्टेडियम में लाइव भी देख ही सकते हैं?