मैच (16)
आईपीएल (2)
WT20 Qualifier (4)
County DIV1 (4)
County DIV2 (3)
BAN v IND (W) (1)
SL vs AFG [A-Team] (1)
PAK v WI [W] (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े - सनराइज़र्स हैदराबाद ने IPL में सबसे बड़े स्‍कोर के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद के मुक़ाबले में टूटे कई रिकॉर्ड

RCB बनाम SRH मैच में बने और टूटे कई रिकॉर्ड  •  BCCI

RCB बनाम SRH मैच में बने और टूटे कई रिकॉर्ड  •  BCCI

287 पर 3 सनराइज़र्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़‍िलाफ़ तीन विकेट पर 287 रन बनाए। यह अब IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्‍कोर है, उन्‍होंने तीन सप्‍ताह पहले मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ बनाए तीन विकेट पर 277 रनों के अपने ही स्‍कोर को तोड़ा।
1 पुरुष टी20 टीम स्‍कोर में एक ही सनराइज़र्स के तीन विकेट पर 287 रन से बड़ा है। यह स्‍कोर नेपाल के नाम है जो उन्‍होंने एशियन गेम्‍स में मंगोलिया के ख़‍िलाफ़ तीन विकेट पर 314 रन बनाकर बनाया था।
22 सनराइज़र्स के बल्‍लेबाज़ों ने RCB के ख़‍िलाफ़ 22 छक्‍के लगाए। यह IPL में एक मैच में सबसे अधिक छक्‍के हैं। उन्‍होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 21 छक्‍कों का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्‍होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के ख़‍िलाफ़ बनाया था।
1 सनराइज़र्स अब पहली टीम बन गई है जिन्‍होंने दो बार IPL में 250 से अधिक रन बनाए हैं। सरी (3), यॉर्कशर (2), चेक रिपब्लिक (2) और समरसेट (2) अन्‍य टीमें हैं, जिन्‍होंने एक से अधिक बार ऐसा किया है।
4 सनराइज़र्स की पारी में चार गेंदबाज़ों रीस टॉप्ली (68), यश दयाल (51), लॉकी फ़र्ग्‍युसन (52) और विजयकुमार वैशाख (64) ने 50 से अधिक रन ख़र्च किए। यह पहली बार है जब पुरुष टी20 क्रिकेट में चार गेंदबाज़ों ने एक ही पारी में 50 या उससे अधिक रन खाए हों। सोमवार से पहले IPL में दो से अधिक गेंदबाज़ों ने एक पारी में 50 से अधिक रन ख़र्च नहीं किए थे।
4 सनराइज़र्स की पारी में चार अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिसमें 100 रन की शतकीय ओपनिंग साझेदारी भी थी। यह केवलदूसरा मौक़ा है जब टी20 पारी में चार अर्धशतकीय साझेदारी बनी। कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2008 में IPL के पहले सीज़न में पहले चार विकेटों के लिए चार अर्धशतकीय साझेदारी की थीं, यह भी बेंगलुरु में RCB के ख़‍िलाफ़ ही थीं।
39 ट्रेविस हेड ने 39 गेंद में शतक लगाया। यह IPL इतिहास मेंचौथा सबसे तेज़ शतक है। सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जो उन्‍होंने 2013 में 30 गेंद में पुणे वॉरियर्स के ख़‍िलाफ़ बनाया था।
39 गेंद में लगाया शतक SRH की ओर से लगाया गया सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम था, जब उन्‍होंने 2017 में KKR के ख़‍िलाफ़ 43 गेंद में शतक लगाया था।
13 RCB ने IPL में 13 शतक बनवाए हैं, जो किसी टीम द्वारा सबसे अधिक हैं, उनके पीछे मुंबई इंडियंस (12) हैं। बेंगलुरु फ़्रेंचाइज़ी ने 15 टी20 शतक बनवाए हैं, जो इस प्रारूप में संयुक्‍त रूप से सबसे अधिक है, इस कड़ी में उनके साथ केंट और नॉर्थहैंप्टनशायर हैं।
76 सनराइज़र्स ने सोमवार को पावरप्‍ले में 76 रन बनाए, जो इस IPL मेंतीसरा सर्वश्रेष्‍ठ है, इससे पहले उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ 81 और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के ख़‍िलाफ़ 77 रन बनाए थे। वे अब एक IPL सीज़न में पावरप्‍ले में तीन बार 75 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
14.6 सनराइज़र्स को 200 रन तक पहुंचने में 14.6 ओवर लगे। यह IPL में तीसरा सबसे तेज़ 200 रन बनाने का किसी टीम का रिकॉर्ड है। सनराइज़र्स ही इस सीज़न मुंबई इंडियंस के ख़‍िलाफ़ 14.4 ओवर में 200 रन के स्‍कोर तक पहुंची थी। हालांकि सर्वश्रेष्‍ठ RCB के नाम है जो उन्‍होंने 15 ओवर के मैच में 14.1 ओवर में 2016 में बेंगलुरु में किंग्‍स इलेवन पंजाब के ख़‍िलाफ़ बनाया था।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।