Features

IPL 2025 प्लेऑफ़ समीकरण: टीमों को यहां से क्या करना होगा?

CSK हुई बाहर, लेकिन शेष सभी टीमों के पास है अभी प्लेऑफ़ में जाने का मौक़ा

Virat Kohli की टीम इस सीज़न काफ़ी अच्छा खेल रही है  Associated Press

आईपीएल 2025 के 49 मैच पूरे होने के बाद अब तक केवल एक टीम, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हुई है। ESPNcricinfo प्लेऑफ़ की दौड़ में शामिल हर टीम की स्थिति का जायज़ा ले रहा है कि वे फिलहाल कहां खड़ी हैं और क्वालीफ़ाई करने के लिए उन्हें क्या करना होगा।

Loading ...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू

मैच खेले: 10, अंक: 14, नेट रन रेट: 0.521
बचे हुए मुक़ाबले: CSK (घर), LSG (बाहर), SRH (घर), KKR (घर)

RCB के पास 14 अंक हैं, लेकिन वे अभी भी क्वालिफ़िकेशन कटऑफ़ से थोड़े दूर हो सकते हैं, क्योंकि इस सीज़न में टॉप पांच और नीचे की तीन टीमों के बीच काफी बड़ा अंतर है। 49 मैचों के बाद सात टीमें 16 या उससे ज़्यादा अंकों तक पहुंच सकती हैं और पांच टीमें 18 या उससे ज़्यादा। RCB को क्वालीफ़ाई करने के लिए एकदम निश्चिंत होना है तो 20 अंकों तक पहुंचना होगा। हालांकि, अगर अन्य नतीजे उनके पक्ष में जाते हैं, तो वे 14 अंकों के साथ भी क्वालीफ़ाई कर सकते हैं, वो भी नेट रन रेट की ज़रूरत के बिना।

RCB अंक तालिका में शीर्ष पर है और उनके चार में से दो मैच इस सीज़न की सबसे कमज़ोर टीमों CSK और SRH के ख़िलाफ़ हैं। उन्हें तीन घरेलू मैच भी खेलने हैं, लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ है, क्योंकि वे छह में से छह बाहर के मैच जीत चुके हैं, जबकि घर में केवल एक ही जीत दर्ज की है।

पंजाब किंग्स

मैच खेले: 10, अंक: 13, नेट रन रेट: 0.199
बचे हुए मुक़ाबले: LSG (घर), DC (घर), MI (घर), RR (बाहर)

PBKS ने पिछले पांच में से सिर्फ एक मैच गंवाया है, तीन जीते हैं और KKR के ख़िलाफ़ बारिश से धुले मैच से एक अंक मिला है। वर्तमान स्थिति के अनुसार, छह टीमें 17 या उससे ज़्यादा अंक हासिल कर सकती हैं, इसलिए PBKS को क्वालीफ़िकेशन पक्का करने के लिए अपने चार में से तीन मैच जीतने होंगे। 15 अंक भी उन्हें मौक़ा दे सकते हैं, लेकिन तब उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा, जबकि 13 पर वे बाहर हो जाएंगे।

मुंबई इंडियंस

मैच खेले: 10, अंक: 12, नेट रन रेट: 0.889
बचे हुए मुक़ाबले: RR (बाहर), GT (घर), PBKS (बाहर), DC (घर)

पांच लगातार जीत के साथ MI टॉप चार में पहुंचने की ओर अग्रसर है। उनके पास गति भी है और सबसे बेहतरीन नेट रन रेट भी, जो अंत में काफ़ी मदद कर सकता है। RCB की तरह MI भी अगर 14 अंकों पर ख़त्म करता है, तो बिना NRR देखे क्वालीफ़ाई कर सकता है। यह इस पर निर्भर करेगा कि वे किस टीम को सातवीं जीत के लिए हराते हैं। वे पांच टीमों में से एक हो सकते हैं जो 18 या उससे ज़्यादा अंक तक पहुंचें, जहां NRR अहम भूमिका निभाएगा। MI के पास दो घरेलू मैच भी हैं, जहां उन्होंने अब तक पांच में से चार मैच जीते हैं, किसी भी टीम द्वारा घर में सबसे ज़्यादा।

गुजरात टाइटंस

मैच खेले: 9, अंक: 12, नेट रन रेट: 0.748
बचे हुए मुक़ाबले: SRH (घर), MI (बाहर), DC (बाहर), LSG (घर), CSK (घर)

GT भी 12 अंकों पर है, लेकिन उन्होंने अब तक केवल नौ मैच खेले हैं। उनका नेट रन रेट भी शानदार और केवल MI से पीछे है। SRH, LSG और CSK के ख़िलाफ़ अपने तीन घरेलू मैच जीतने से वे लगभग पक्के तौर पर प्लेऑफ़ में जगह बना सकते हैं। अहमदाबाद में उनका 3-1 जीत-हार रिकॉर्ड भी उनके पक्ष में जाता है, ख़ासकर तब जब उनमें से दो मैच निचली टीमों के ख़िलाफ़ हैं।

दिल्ली कैपिटल्स

मैच खेले: 10, अंक: 12, नेट रन रेट: 0.362
बचे हुए मुक़ाबले: SRH (बाहर), PBKS (बाहर), GT (घर), MI (बाहर)

छह में से पांच जीत के बाद DC की फ़ॉर्म गिरी है और वे अब 10 मैचों में छह जीत पर हैं। पिछले चार में से तीन मैच हारने से वे अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। अगला मैच SRH के ख़िलाफ़ है और उससे पहले पांच दिन का ब्रेक उन्हें राहत देगा। DC ने बाहर के चार में से तीन मैच जीते हैं, जबकि घर में छह में से तीन, इसलिए उन्हें बाहर के मैचों से परहेज नहीं होगा। बाकी टीमों की तरह, वे 18 पर सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन 14 पर बाहर भी नहीं।

लखनऊ सुपर जायंट्स

मैच खेले: 10, अंक: 10, नेट रन रेट: -0.325
बचे हुए मुक़ाबले: PBKS (बाहर), RCB (घर), GT (बाहर), SRH (घर)

DC की तरह LSG ने भी पिछले चार में से तीन मैच हारे हैं और अब 10 मैचों में 10 अंकों के साथ बीच तालिका में फंसे हुए हैं। उनके चार में से तीन मैच टॉप चार टीमों के ख़िलाफ़ हैं, और उनका NRR -0.325 है, जो शीर्ष सात में सबसे ख़राब है। 16 अंक उन्हें एक मौक़ा दे सकते हैं, लेकिन 18 अंक भी इस समय गारंटी नहीं हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स

मैच खेले: 10, अंक: 9, नेट रन रेट: 0.271
बचे हुए मुक़ाबले: RR (घर), CSK (घर), SRH (बाहर), RCB (बाहर)

DC के ख़िलाफ़ जीत ने KKR को अभी दौड़ में बनाए रखा है। लेकिन 10 मैचों में केवल नौ अंकों के साथ, वे अधिकतम 17 तक ही जा सकते हैं। जैसा पहले कहा गया, पांच टीमें 18 या उससे ज़्यादा तक जा सकती हैं, इसलिए KKR को शेष चार में से सभी मैच जीतना भी प्लेऑफ़ में स्थान पक्का करने के लिए शायद काफ़ी नहीं हो सकता। PBKS की तरह, 15 अंक उन्हें मौक़ा दे सकते हैं, लेकिन 13 पर वे बाहर हो जाएंगे।

राजस्थान रॉयल्स

मैच खेले: 10, अंक: 6, नेट रन रेट: -0.349
बचे हुए मुक़ाबले: MI (घर), KKR (बाहर), CSK (बाहर), PBKS (घर)

RR की प्लेऑफ़ की उम्मीदें बहुत कमज़ोर हैं। उन्हें हर मुकाबला जीतना होगा और 14 अंकों तक पहुंचना होगा, फिर भी कई अन्य नतीजों पर निर्भर रहना होगा, ताकि वे चौथे स्थान के लिए NRR की दौड़ में किसी अन्य टीम से मुक़ाबला कर सकें।

सनराइजर्स हैदराबाद

मैच खेले: 9, अंक: 6, नेट रन रेट: -1.103
बचे हुए मुकाबले: GT (बाहर), DC (घर), KKR (घर), RCB (बाहर), LSG (बाहर)

अगर SRH अपने सभी पांच बचे हुए मैच जीत जाए और 16 अंकों तक पहुंचे, तो वे बिना NRR की मदद के भी प्लेऑफ़ में पहुंच सकते हैं। बशर्ते अन्य नतीजे उनके पक्ष में रहें। 14 अंकों पर भी वे चौथे स्थान की दौड़ में रह सकते हैं। लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए भी उन्हें पांच में से चार जीतने होंगे, जो उनकी मौज़ूदा फ़ॉर्म को देखते हुए काफ़ी मुश्किल है।

Gujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League

S Rajesh is stats editor of ESPNcricinfo. @rajeshstats