मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

BCCI के कार्यकारी सचिव बने देवाजीत सैकिया

जय शाह के इस माह ICC चेयरमैन बनने के बाद सचिव पद रिक्‍त पड़ा था

PTI
09-Dec-2024
[L to R] BCCI's Devajit Saikia, Ashish Shelar, Arun Dhumal, Roger Binny,  Jay Shah, Rajeev Shukla after Women's Premier League team bidding, Mumbai, January 25, 2023

BCCI सदस्‍यों के साथ देवाजीत सैकिया (बाएं से दूसरे)  •  PTI

BCCI ने देवाजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यकारी सचिव नियुक्‍त किया है। यह नियुक्ति अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी द्वारा की गई है। उन्‍होंने जय शाह की जगह ली है जो 1 दिसंबर को ही ICC के नए चेयरमैन बने हैं।
असम से आने वाले सैकिया पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रहे हैं। वह अभी BCCI के संयुक्‍त सचिव हैं।
बिन्नी ने अपनी संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया है, जो BCCI के नियमों और विनियमों के तहत स्थायी सचिव की नियुक्ति होने तक के लिए अस्थायी व्यवस्था है।
PTI के पास मौजूद पत्र में सैकिया के लिए लिखा गया है कि बिन्‍नी ने BCCI संविधान क्‍लॉज 7(1) (d) का प्रयोग करते हुए सैकिया को सचिव की सत्‍ता सौंपी है। सैकिया असम के एडवोकेट जनरल भी हैं।
रिक्ति या अस्वस्थता की स्थिति में अध्यक्ष तब तक किसी अन्य पदाधिकारी को कार्य सौंप देगा जब तक कि रिक्ति विधिवत रूप से भर नहीं जाती या अस्वस्थता समाप्त नहीं हो जाती।
बिन्‍नी ने सैकिया को लिखा, "मैं सचिव के कार्य आपको सौंपता हूं, जब तक कि BCCI के नियमों और विनियमों के अनुसार निर्धारित प्रक्रियाओं के माध्यम से पद नहीं भर जाता। मुझे विश्वास है कि आप अपनी पूरी क्षमता और आत्मविश्वास के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।"
पता चला है कि सैकिया अगले साल सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे जब तक कि पूरी तरह से इस पद को नहीं भरा जा सके।