मैच (8)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

रोहित पॉडेल करेंगे टी20 विश्व कप में नेपाल की कप्तानी

बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप डी में है नेपाल

Karan KC leaps onto captain Rohit Paudel's back after they sealed the win, Nepal vs Scotland, ICC Men's Cricket World Cup League 2, Kirtipur, February 21, 2023

नेपाल ने टी20 विश्व कप के लिए चुनी है अनुभवी टीम  •  Prakash Mathema/AFP/Getty Images

अनुभवी रोहित पॉडेल को नेपाल की टी20 विश्व कप टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वर्तमान समय में वेस्टइंडीज ए के ख़िलाफ़ चल रही टी20 सीरीज़ में रोहित का बल्ला ख़ूब चल रहा है और विश्व कप के लिए जो टीम चुनी गई है उसके अधिकतर खिलाड़ी लगातार नेपाल के लिए खेलते आए हैं।
वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ चल रही सीरीज़ में हिस्सा ले रही टीम से आरिफ़ शेख़, बिबेक यादव और आकाश चंद को विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली है। नेपाल के सबसे मशहूर टी20 क्रिकेटर संदीप लमिछाने रेप केस में फंसने के कारण जेल में हैं। वेस्टइंडीज ए के ख़िलाफ़ नेपाल ने पहला मैच जीता था और उसमें कप्तान रोहित ने 54 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से वे दो मैच 10 और 76 रनों के अंतर से हार चुके हैं।
इस अनुभवी टीम में आसिफ़ शेख़, अनिल शाह, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, ललित राजबंशी, करन केसी, सोमपाल कामी और अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम में दीपेंद्र ऐरी भी मौजूद हैं जिन्होंने पिछले महीने ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने वाला दूसरा बल्लेबाज़ बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने कतर के ख़िलाफ़ ACC मेंस प्रीमियर कप मैच में यह कारनामा किया था।
विश्व कप में नेपाल को ग्रुप डी में रखा गया है जिसमें बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, साउथ अफ़्रीका और श्रीलंका भी हैं। नेपाल को 4 जून को नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ अपने अभियान की शुरुआत करनी है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल की टीम

रोहित पॉडेल (कप्तान), आसिफ़ शेख़, अनिल शाह, कुशल भुर्तेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करन केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अबिनाश बोहारा, सागर धाकल, कमल सिंह ऐरी।