मैच (23)
IND vs BDESH (1)
दलीप ट्रॉफ़ी (2)
CPL 2024 (3)
SL vs NZ (1)
IND U19s vs AUS U19 (1)
ENG v AUS (1)
RHF Trophy (1)
AFG vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (2)
PAK vs SA [Women] (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

गिल, राहुल, सूर्या और श्रेयस दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड के दल में शामिल

चार टीमों के बीच लाल गेंद से इस प्रतियोगिता का आग़ाज़ 5 सितंबर से होगा

Smile when you're winning - Shubman Gill and Dhruv Jurel walk back victorious, India vs England, 4th Test, Ranchi, 4th day, February 26, 2024

दलीप ट्रॉफ़ी में शुभमन गिल टीम ए के कप्तान हैं और ध्रुव जुरेल भी उन्हीं की टीम में हैं शामिल  •  AFP/Getty Images

भारतीय चयनकर्ताओं ने बुधवार को दलीप ट्रॉफ़ी के पहले राउंड के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। लाल गेंद से भारतीय घरेलू सीज़न की शुरुआत इसी प्रतियोगिता से होने जा रही है, जो 5 सितंबर से शुरू होगी। दलीप ट्रॉफ़ी के मुक़ाबले आंध्रप्रदेश के अनंतपुर और कर्नाटका के बेंगलुरु में खेले जाएंगे।
चार अलग-अलग टीमों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी खेलते नज़र आएंगे। टीम ए की कमान जहां शुभमन गिल के कंधों पर होगी, तो टीम बी के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को बनाया गया है। टीम सी की बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर होगी जबकि चौथी और आख़िरी टीम डी के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे। साथ ही साथ T20I और वनडे में वापसी करने के बाद ऋषभ पंत अब दलीप ट्रॉफ़ी से लाल गेंद में भी वापसी को तैयार हैं। अभिमन्यु ईश्वरण की कप्तानी में टीम बी का हिस्सा हैं पंत।
टीम ए में गिल के अलावा मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव सरीखे अंतर्राष्ट्रीय स्टार मौजूद हैं। तो टीम बी में भी रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं।
भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव टीम सी में हैं तो श्रेयस की कप्तानी वाली टीम डी में इशान किशन मौजूद हैं, जिनकी नज़र भारतीय टीम में वापसी पर होगी।
BCCI की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में ये भी कहा गया है कि बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में इनमें से शामिल खिलाड़ियों की जगह कोई और ले लेगा। साथ ही साथ नितीश कुमार रेड्डी अगर पूरी तरह फ़िट रहे तो ही दलीप ट्रॉफ़ी का हिस्सा होंगे।
सभी दल इस प्रकार है:
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, ख़लील अहमद, आवेश ख़ान, विदवथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज़ ख़ान, ऋषभ पंत, मुशीर ख़ान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीसन (विकेटकीपर)
टीम सी: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर
टीम डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पड़िक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर),सौरभ कुमार

सैयद हुसैन ESPNCricinfo हिंदी में प्रोड्यूसर और एंकर हैं।@imsyedhussain