मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

पूर्व श्रीलंकाई कप्तान दिमुत करूणारत्ने ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गॉल का दूसरा टेस्ट करूणारत्ने का 100वां और आख़िरी टेस्ट होगा

Dimuth Karunaratne was dropped in the morning session, Sri Lanka vs New Zealand, 2nd Test, 1st day, Galle, September 26, 2024

करूणारत्ने का हालिया फ़ॉर्म कुछ ख़ास नहीं रहा है  •  AFP/Getty Images

श्रीलंकाई बल्लेबाज़ दिमुत करूणारत्ने ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला किया है। गॉल में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इसी सप्ताह शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट उनके करियर का 100वां और आख़िरी टेस्ट होगा।
इस मैच के बाद श्रीलंका को अगले एक साल में मई 2026 तक सिर्फ़ दो टेस्ट मैच खेलने हैं और करूणारत्ने सिर्फ़ टेस्ट फ़ॉर्मेट ही खेलते हैं। 2024 से उनका फ़ॉर्म भी कुछ ख़ास नहीं रहा है और उन्होंने पिछले 14 महीनों में सिर्फ़ 27.05 की औसत से रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गॉल का दूसरा टेस्ट इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में श्रीलंका का आख़िरी टेस्ट भी है।
करूणारत्ने ने 2012 में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गॉल में ही टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट में 16 शतकों और 39 अर्धशतकों की मदद से 39.40 की औसत से 7172 रन बनाए हैं, जो कि कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धना और एंजेलो मैथ्यूज़ के बाद श्रीलंका की तरफ़ से चौथा सर्वाधिक है।
वह 100 टेस्ट खेलने वाले श्रीलंका के सातवें क्रिकेटर भी होंगे। उनसे पहले सनत जयसूर्या, मुतैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, जयवर्धना, संगाकारा और मैथ्यूज़ यह कारनामा कर चुके हैं।
ESPNcricinfo से बात करते हुए करूणारत्ने ने कहा, "100 टेस्ट खेलना एक बड़ी बात है, ख़ासकर जब आप टीम के सलामी बल्लेबाज़ हों। हां, 10000 टेस्ट रन ना पूरा करने का पछतावा मुझे ज़रूर होगा। 2017 से 2019 तक जिस तरह का क्रिकेट खेला, मुझे लगता था कि मैं वहां तक पहुंच जाऊंगा, लेकिन कोविड के बाद श्रीलंका ने टेस्ट मैच खेलने कम कर दिए। इसके अलावा हम दो बार WTC फ़ाइनल में जगह बनाने के क़रीब थे। मैं एक बार ज़रूर WTC फ़ाइनल का अनुभव लेना चाहता था।"
करूणारत्ने ने श्रीलंकाई टीम की 30 टेस्ट मैचों में कप्तानी भी की है। वह 2019 वनडे विश्व कप में भी श्रीलंकाई टेस्ट टीम के कप्तान थे और उन्होंने कुल 50 वनडे में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है।
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ गॉल का दूसरा टेस्ट गुरूवार से शुरू हो रहा है।

ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo में वरिष्ठ लेखक हैं. @afidelf