Features

नए और रोचक कीर्तिमानों का सीज़न रहा है आईपीएल 2023

पहली बार ऐसा हुआ है जब डबल हेडर वाले दिन पर चार टीमों ने 200 से ज़्यादा का स्कोर बनाया

नौ बार चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया  BCCI

नौ बार प्लेइंग 12 (प्लेइंग 11+ इम्पैक्ट प्लेयर) में कोई बदलाव नहीं

Loading ...

इस आईपीएल सीज़न में पहली बार कप्तानों के पास इम्पैक्ट प्लेयर का विकल्प था, जहां कप्तान के पास अपनी टीम में बदलाव करने के लिए एक अतिरिक्त विकल्प था। हालांकि इस नियम के उपलब्ध होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ठीक वही किया, जो वह सीज़न दर सीज़न करती आई है। एम एस धोनी ने नौ मैचो में अपनी टीम में कोई बदलाव ही नहीं किया। उसके बाद गुजरात टाइटंस का नंबर आता है, जिन्होंने अपनी टीम में सिर्फ़ चार बार बदलाव किया। हालांकि 10 में से पांच टीमें ऐसी भी थी जिन्होंने हर मैच में अपनी टीम में बदलाव किया।

 ESPNcricinfo Ltd

एक दिन में चार बार बना 200 का स्कोर

30 अप्रैल को डबल हेडर वाला दिन था। चार टीमों (चेन्नई, पंजाब, राजस्थान और मुंबई) ने उस दिन कुल मिला कर 827 रन बनाए। सिर्फ़ यही नहीं, चारों टीमों ने इस दिन 200 से ज़्यादा का स्कोर बनाया था। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। 827 रन के उस कुल योग को ठीक एक सप्ताह बाद 7 मई को तोड़ा गया, जब गुजरात, लखनऊ, राजस्थान और हैदराबाद की टीमों ने दो मैचों में कुल 829 रन बनाए। लीग चरण के आख़िरी दिन (21 मई) भी कुल 796 रन बने।

तू डाल-डाल, मैं पात-पात

3 मई को मोहाली में मुंबई और पंजाब के बीच मुक़ाबला था। इससे पहले के तीन मैचों में दोनों टीमों के गेंदबाज़ों ने 200 से ज़्यादा रन ख़र्च किए थे। उस मैच में मुंबई ने पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए फिर से 214 रन दिए और लगातार चार बार उनके गेंदबाज़ों ने 200 से ज़्यादा रन ख़र्च किया। हालांकि उनके बल्लेबाज़ों ने इस लक्ष्य का पीछा कर लिया और पंजाब भी ऐसी टीम बन गई, जिसके गेंदबाज़ों ने लगातार चार मैचों में 200 या उससे ज़्यादा रन ख़र्च किए। लगातार चार मैचो में 200 से ज़्यादा रन देने का अनोखा रिकॉर्ड इन्ही दो टीमों के नाम है। इससे पहले ऐसा किसी टीम के गेंदबाज़ों ने नहीं होने दिया है।

 ESPNcricinfo Ltd

आख़िरी गेंद पर तीन रन भाग कर जीत हासिल करना

पंजाब ने एक और शानदार रिकॉर्ड बनाया। चेन्नई के ख़िलाफ़ अंतिम गेंद पर जीत के लिए तीन रनों की आवश्यकता थी और सिकंदर रज़ा ने बिल्कुल तीन ही रन बनाए। कम से कम आईपीएल में ऐसा पहली बार हुआ था कि एक बल्लेबाज़ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए, आख़िरी गेंद पर तीन रन भाग कर बनाए।ईएसपीनएनक्रिकइंफ़ों के पास जिन मैचों की गेंद-दर-गेंद जानकारी उपलब्ध हैं, उनमें ऐसा कभी नहीं हुआ था।

सात गेंद खेल कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बन गए फ़िलिप्स

राजस्थान के ख़िलाफ़ हैदराबाद को मिली जीत के दौरान प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीतने के लिए ग्लेन फ़िलिप्स ने सिर्फ़ सात गेंदों का सामना किया। उन सात गेंदों का सामना करने से पहले उन्होंने 25 रन बनाए। इससे पहले आईपीएल में इतनी कम गेंदें खेल कर कोई भी खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द मैच नहीं बना था।

पहली गेंद से ही आक्रमण

शाहरुख़ ख़ान ने इस आईपीएल में तीन बार पहली गेंद पर सिक्सर लगाया। जितेश शर्मा ने दो बार ऐसा किया। निकोलस पूरन और यशस्वी जायसवाल ने भी आईपीएल 2023 में दो बार पहली ही गेंद पर सिक्सर लगाया। कुल मिलाकर इस सीज़न में 23 बल्लेबाज़ों ने सिक्सर के साथ अपनी पारी की शुरुआत की। आईपीएल के किसी भी संस्करण में यह एक रिकॉर्ड आंकड़ा है।

रिकॉर्ड अब यशस्वी का पीछा कर रहे हैं

यशस्वी ने इस आईपीएल सीज़न के पहले ओवर में 174.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 110 रन बनाए। आईपीएल 2023 में यह पहले ओवर में बल्ले से निकले सभी रनों का 14.4 प्रतिशत है और अन्य सलामी बल्लेबाज़ों के स्ट्राइक रेट से दोगुना है। अगर कुल रन प्रतिशत की बात करें तो इस मामले में सिर्फ़ एडम गिलक्रिस्ट इस मामले में यशस्वी से आगे हैं। उन्होंने 2009 सीज़न के दौरान पहले ओवरों में 154.9 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे, जो उस सीज़न पहले ओवर में बनाए गए कुल रनों का 19.1 प्रतिशत था।

 ESPNcricinfo Ltd

तीन बार गेंद लगातार सीमा पार

गुजरात के ख़िलाफ़ अपने नाबाद 101 रन के दौरान विराट कोहली ने यश दयाल को लगातार तीन चौके लगाए। चार आईपीएल सीज़न में यह पहली बार था जब कोहली ने बैक-टू-बैक तीन बाउंड्री लगाईं। हालांकि आईपीएल 2023 में ऐसा 120 बार हो चुका है, जब गेंद लगातार तीन बार सीमा रेखा के बाहर गई है। 2022 में बल्लेबाज़ों ने 102 बार लगातार तीन या अधिक गेंदों पर लगातार बाउंड्री मारी थी। यशस्वी और सूर्यकुमार यादव ने इस सीज़न में यह कारनामा सात बार किया है। वहीं पूरन ने छह बार ऐसा किया है।

अर्धशतक मारेंगे तो ताबड़तोड़ मारेंगे

इस सीज़न 28 बल्लेबाज़ों ने 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक लगाया। इससे पहले इस मामले में पहले नंबर पर 2018 का सीज़न था, जहां 16 बल्लेबाज़ों ने 25 या उससे कम गेंदों पर पचासा लगाया था। 2023 में तो 40 अर्धशतक 25 या उससे कम गेंदों पर आए। इस मामले में दूसरे नंबर पर फिर से 2018 का सीज़न है, जहां 19 बार 25 या उससे कम गेंदों पर अर्धशतक लगे थे।

Jitesh SharmaYashasvi JaiswalAjinkya RahaneMS DhoniGujarat TitansLucknow Super GiantsSunrisers HyderabadMumbai IndiansRajasthan RoyalsDelhi CapitalsChennai Super KingsPunjab KingsKolkata Knight RidersRoyal Challengers BengaluruIndian Premier League