मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

यूपीसीए टी20 लीग में दिखेंगे मावी, ध्रुव और त्यागी जैसे आईपीएल सुपरस्टार; रैना होंगे ब्रैंड अम्बैसेडर

छह टीमों के इस टूर्नामेंट के सभी मैच 30 अगस्त से कानपुर में आयोजित होंगे

Shivam Mavi took two wickets in his opening spell, India vs Sri Lanka, 1st T20I, Mumbai, Wankhede Stadium, January 3, 2023

यूपीसीए लीग में खेलते दिखेंगे शिवम मावी  •  BCCI

तमिलनाडु, कर्नाटका, असम, ओडिशा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) भी अपनी टी20 लीग शुरू करने जा रहा है। इस लीग का आग़ाज़ 30 अगस्त से होगा और फ़ाइनल 16 सितंबर को होगा। लीग में छह टीमें भाग लेने जा रही हैं और सभी मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।
यूपीसीए ने अपनी टी20 लीग की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 20 अगस्त को लखनऊ में खिलाड़‍ियों की नीलामी होनी है। इस लीग में छह टीम भाग ले रही हैं। कानपुर सुपर स्‍टार को सबसे अधिक 7.20 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है। मेरठ मैवरिक्‍स को 5.50 करोड़ में एविएशन इंडिया ने ख़रीदा है। लखनऊ फ़ैलकंस को इकाना स्‍पोर्ट्स सिटी ने 5.25 करोड़ में ख़रीदा। लीग में अन्‍य तीन टीम गोरखपुर लायंस, काशी रुद्रांश और नोएडा सुपर किंग्‍स है।
यूपी के खिलाडियों को स्लॉट में बांटने की ज़िम्मेदारी यूपीसीए ने सीनियर टीम के कोच और बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता रहे सुनील जोशी को सौंपी है। जोशी इस समय ग्रीन पार्क और कमला क्लब में चल रहे अभ्यास मैच में इन खिलाडियों के प्रदर्शन को परखने का काम कर रहे है। वह तय करेंगे कि कौन सा खिलाड़ी किस स्लॉट में रखा जाए। लीग में खेलने वाले खिलाडियों का बेस प्राइस 25 हज़ार रुपये रखा गया है। वहीं, अधिकतम 15 लाख तक हो सकता है। प्रत्येक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी ही रहेंगे।
हर टीम को चार श्रेणी में से खिलाड़‍ियों को चुनना होगा। पहली श्रेणी कैप्‍ड खिलाड़ी यानि आईपीएल खेल चुके खिलाड़‍ियों की है, जिसमें शिवम मावी, प्र‍ियम गर्ग, अंकित राजपूत, ध्रुव जुरेल, करण शर्मा, कार्तिक त्‍यागी, सौरभ कुमार जैसे खिलाड़ी होंगे। इसके बाद दूसरी श्रेणी में रणजी ट्रॉफ़ी खेल चुके खिलाड़ी होंगे। तीसरी श्रेणी में अंडर-19 और अंडर-23 के वे खिलाड़ी होंगे जो यूपीसीए के लिए तीन से अधिक मैच खेल चुके हैं। चौथी श्रेणी में वे अंडर-19 और अंडर-23 के खिलाड़ी होंगे जो तीन से कम मैच खेल चुके हों।
यूपीसीए की इस लीग के ब्रैंड अम्बैसेडर सुरेश रैना होंगे। ग़ाज़ियाबाद के मुरादनगर में जन्‍मे रैना ने यूपीसीए से इसको लेकर हामी भर दी है। रैना ने भारत के लिए 18 टेस्‍ट, 226 वनडे, 78 टी20 खेले हैं। इसके अलावा रैना के नाम 205 आईपीएल मुक़ाबले भी हैं।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26