मैच (16)
IPL (3)
ENG v ZIM (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
BAN-A vs NZ-A (1)
IRE vs WI (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

चमीरा के बाद तुषारा भी चोटिल होकर T20 सीरीज़ से हुए बाहर

भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो रहे सीमित ओवरों की सीरीज़ से पहले श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को लगा बड़ा झटका

Nuwan Thushara struck in his first over, Bangladesh vs Sri Lanka, T20 World Cup, Dallas, June 7, 2024

तुषारा विश्व कप में श्रीलंक के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक थे  •  ICC/Getty Images

भारत के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों की सीरीज़ शुरू होने से पहले ही श्रीलंका ही तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को बड़ा झटका लगा है। नुवान तुषारा भी चोटिल हो गए हैं।
गुरुवार को श्रीलंकाई टीम के मैनेजर महिंदा हलंगोदा ने ESPNcricinfo को पुष्टि की है कि तुषारा के बाएं हाथ की एक उंगली में चोट लगी है। यह चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें बाहर होना पड़ेगा। हलंगोदा ने कहा कि चोट बुधवार देर रात अभ्यास के दौरान लगी थी। तुषारा उस समय फ़ील्डिंग अभ्यास कर रहे थे। फ़िलहाल के लिए उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए, यह लग रहा है कि उन्हें कम से कम भारत के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ से बाहर होना पड़ेगा।
वह श्रीलंका के दूसरे तेज़ गेंदबाज़ हैं जिन्हें T20 सीरीज़ बाहर होना पड़ा है। बुधवार को ही श्रीलंका ने घोषणा की थी कि दुष्मंता चमीरा बीमार होने के कारण वनडे और T20 सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, और उनकी जगह असिथा फर्नांडो को टीम में जगह दी गई है। तुषारा के स्थान पर बाएं हाथ के गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया गया है।
तुषारा इस साल लगातार श्रीलंका के T20 टीम का हिस्सा रहे हैं। वह विश्व कप में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों में से एक थे, जहां उन्होंने तीन मैचों में आठ विकेट लिए थे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 20 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जिसमें से तीन विकेट हैट्रिक के जरिये आई थी।
हालिया समय में तुषारा श्रीलंकाई टीम में और विश्व स्तर पर T20 लीग में एक प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। वह मलिंगा की ही तरह स्लिंगी एक्शन से गेंदबाज़ी करते हैं। IPL ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने उन्हें 4.5 करोड़ की राशि के साथ अपनी टीम में शामिल किया था, जहां उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट लिए थे। हालिया बीते लंकन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने 7 मैचों में 8 विकेट लिए थे।
आपको बता दे कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और T20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है।
दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किए जाने के बाद इस ख़बर को अपडेट किया गया है।