मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

IPL से ज़्यादा राहुल द्रविड़ की छत्रछाया में खेलने को लेकर उत्साहित हैं सूर्यवंशी

सूर्यवंशी ने कहा कि IPL में वह कोई अलग रणनीति नहीं अपनाएंगे

PTI
12-Dec-2024
Vaibhav Suryavanshi in action at the Under-19s Asia Cup in the UAE, India vs Pakistan, Under-19s Asia Cup, Dubai, November 30, 2024

Vaibhav Suryavanshi को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख में ख़रीदा है  •  Associated Press

हालिया IPL नीलामी में लीग के इतिहास के सबसे युवा करोड़पति बनने वाले वैभव सूर्यवंशी IPL से ज़्यादा राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। पिछले महीने 13 वर्षीय सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ दस लाख में ख़रीदा था और द्रविड़ IPL में इस टीम के कोच हैं।
सूर्यवंशी ने कहा, "मैं काफ़ी प्रसन्न हूं कि मुझे IPL में खेलने का मौक़ा मिला है। IPL में खेलने से ज़्यादा मैं राहुल द्रविड़ सर के अंडर खेलने को लेकर उत्साहित हूं। IPL को लेकर मेरी कोई अलग रणनीति नहीं है, मैं वहां भी उसी तरह से खेलूंगा जैसा मैं खेलते आया हूं।"
अंडर 19 एशिया कप के फ़ाइनल में हार मिलने के बावजूद सूर्यवंशी ने यह भी कहा कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में ख़राब प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैच में ऐसी परिस्थिति में कोई भी टीम पड़ सकती है।
फ़ाइनल में 199 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 35.2 ओवर में 139 के स्कोर पर सिमट गई थी। टूर्नामेंट में सूर्यवंशी ने पांच पारियों में 44 की औसत और 145.45 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे।
सूर्यवंशी ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे दिन भी आते हैं जब टीम की बल्लेबाज़ी को ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। हम भविष्य में और बेहतर करने के लिए तत्पर हैं।"
भारत अंडर 19 एशिया कप की सबसे सफल टीम है। भारत ने यह टूर्नामेंट आठ बार जीता है और पिछली बार यह टूर्नामेंट भारत ने 2021 में जीता था।
बिहार से ताल्लुक़ रखने वाले सूर्यवंशी इस बात से भी काफ़ी प्रसन्न हैं कि उन्हें अपने राज्य से काफ़ी समर्थन मिला है।
"मेरी इस यात्रा में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने मेरा काफ़ी साथ दिया है। हमारे अध्यक्ष राकेश सर (राकेश तिवारी) ने मेरी काफ़ी मदद की और मैं सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं।"