श्रीलंका के टी20आई कप्तान
वनिंदु हसरंगा ने कहा कि अंपायर
लिंडन हैनिबल को कुछ और काम करना चाहिए। हैनिबल ने
तीसरे टी20आई में अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अंतिम ओवर में एक ऊंची फुल टॉस को नो बॉल नहीं दिया था।
हसरंगा का यह कमेंट उस मामले के बाद आया, जब लेग अंपायर ने
वफ़दार मोमांद की
कमिंदु मेंडिस को की गई ऊंची फुल टॉस को नो बॉल नहीं दिया था। कमिंदु उस गेंद पर शफ़ल करने गए थे और गेंद कमर की ऊंचाई से ऊपर निकली थी, इसके बावजूद उसे नो बॉल नहीं दिया गया था। ICC के अनुसार यह गेंद नो बॉल होती।
हसरंगा ने इस मामले की काफ़ी आलोचना की। हालांकि उन्होंने हैनिबल का नाम नहीं लिया।
हसरंगा ने इस मामले पर कहा, "ऐसी चीज़ अंतर्राष्ट्रीय मैच में नहीं होनी चाहिए। अगर यह कमर की हाइट के काफ़ी नज़दीक है तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन गेंद बहुत से ऊपर जा रही थी। अगर यह थोड़ी भी ऊपर होती तो बल्लेबाज़ के सिर पर भी लग सकती थी।"
"अगर आप यह भी नहीं देख सकते तो अंपायर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लायक नहीं है। अच्छा होता यदि वह कोई दूसरा काम करते।"
जब यह मामला हुआ उस समय श्रीलंका को आख़िरी तीन गेंद पर 11 रन चाहिए थे। इस गेंद को जायज करार दिया और इस फुल टॉस पर कमिंदु कोई संपर्क नहीं कर पाए थे, जिसके बाद आख़िरी दो गेंद पर 11 रन की ज़रूरत थी।
अंपायर के इसे जायज गेंद करार किए जाने के बाद कमिंदु ने नो बॉल के लिए पूछा और रिव्यू के लिए कहा। हालांकि ICC के नियमों के अनुसार खिलाड़ी इस तरह की गेंद पर रिव्यू नहीं ले सकते। अगर कोई बल्लेबाज़ आउट भी हो जाए तब भी वह इस तरह के फ़ैसले को रिव्यू नहीं कर सकता है। यहां तक कि अंपायर खु़द भी नो बॉल रिव्यू के लिए थर्ड अंंपायर तक नहीं जा सकते, जब तक कि मामला आउट होने का ना हो।
हसरंगा ने कहा, "पहले ऐसी स्थिति थी जहां पर आप ऐसे मामले में रिव्यू ले सकते थे लेकिन ICC ने इसको हटा दिया है। हमारे बल्लेबाज़ ने रिव्यू लेने की कोशिश की थी। अगर थर्ड अंपायर पैर की नो बॉल देख सकते हैं तो उन्हें इस तरह की नो बॉल भी देखनी चाहिए। इसके पीछे कोई कारण नहीं कि क्यों वे ऐसा नहीं कर सकते। मुझे पता नहीं कि उस समय अंपायर के दिमाग़ में क्या चल रहा था।"
ICC के नियमों के अनुसार कोई भी गेंद जो बिना पिच हुए बल्लेबाज़ की कमर के ऊपर से गुजरती है तो यह नो बॉल होगी।
श्रीलंका यह मैच तीन रन से हार गई और अफ़ग़ानिस्तान को इस दौरे पर पहली जीत मिली। सीरीज़ को मेज़बानों ने 2-1 से जीता।
ऐंड्रयू फिडेल फर्नांडो ESPNcricinfo में सीनियर लेखक हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।