मैच (9)
IPL (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (4)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ख़बरें

क्या अपने घुटने की सर्जरी करवाएंगे महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई के सीईओ ने बताया कि जीत के बाद कैसा सेलिब्रेशन हुआ

MS Dhoni had a brace strapped on his knee as he did a lap of the Chepauk, Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, IPL 2023, Chennai, May 14, 2023

आईपीएल 2023 में कई बार देखा गया कि धोनी ने अपने घुटने पर एक बैंड पहना हुआ है  •  BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बुधवार को कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अपने बाएं घुटने की चोट के लिए मुंबई में स्पोर्ट्स आर्थोपेडिक्स से राय लेंगे।
धोनी पूरे आईपीएल सीज़न में बाएं घुटने में भारी खिंचाव की समस्या से जुझते हुए नज़र आ रहे थे। हालांकि वह कीपिंग करते समय बिल्कुल ठीक दिखे लेकिन बल्लेबाज़ी करते हुए यह साफ़ देखा जा सकता था कि उनके घुटने में समस्या है। तेज़ी के साथ विकेटों के बीच दौड़ लगाने में उन्हें समस्या हो रही थी।
विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, "हां, यह सच है कि धोनी अपने बाएं घुटने की चोट के लिए चिकित्सीय सलाह लेंगे और उसी के अनुसार आगे का फ़ैसला करेंगे। यदि सर्जरी की सलाह दी जाती है, तो यह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल चल पाएगा कि आगे क्या करना है। हालांकि सर्जरी कराया जाए या नहीं कराया जाए, इस पर धोनी ही अंतिम निर्णय लेंगे।"
क्या ऐसी कोई संभावना है कि धोनी अगले सीज़न में नहीं खेलने का फ़ैसला करेंगे और इस तरह मिनी नीलामी के लिए चेन्नई के लिए 15 करोड़ का पर्स मुक्त करेंगे। इस सवाल के जवाब सीईओ ने कहा: "सच कहूं, तो हम उस दिशा में सोच भी नहीं रहे हैं क्योंकि हम उस चरण तक नहीं पहुंचे हैं।
विश्वनाथन ने कहा, "यह पूरी तरह से धोनी का फ़ैसला होगा। लेकिन हमने इस संदर्भ में कोई विचार नहीं किया है।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या सीएसके सुप्रीमो एन श्रीनिवासन ने पांचवीं आईपीएल ट्रॉफ़ी के बाद खिलाड़ियों को संबोधित किया है और टीम में किस तरह का जश्न मनाया गया है तो विश्वनाथन ने कहा "वह बहुत ख़ुश हैं, लेकिन कोई जश्न नहीं मनाया गया। खिलाड़ी अहमदाबाद से ही अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए थे। साथ ही अगर आपने सीएसके को देखा है, तो हम कभी भी बड़ा जश्न नहीं मनाते।"
यह पूछे जाने पर कि क्या पांचवां आईपीएल ख़िताब अपने शीर्ष खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद सबसे सुखद है, विश्वनाथन ने कहा: "यह टीम भावना के बारे में है और प्रत्येक खिलाड़ी अपनी भूमिका जानता है।"
"यहां तक ​​​​कि बेन स्टोक्स के कद का खिलाड़ी भी हमारे ग्रुप में शानदार भूमिका अदा कर रहे थे। युवा खिलाड़ियों के साथ उनकी काफ़ी बात हो रही थी। यह हमारे कप्तान के कारण संभव हुआ है। "