नीदरलैंड्स की नज़रें अब चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जगह बनाने पर
टीम को भरोसा है कि टॉप-8 में रहने से उन्हें नए निवेशकों को लुभाकर लंबी स्थिरता मिलेगी
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के बीच मुक़ाबला चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिहाज़ से निर्णायक सिद्ध हो सकता है • Associated Press
मैट रॉलर ESPNcricinfo. के सहाटक एडिटर हैं।