आंकड़े : स्टोक्स और वुड ने स्थापित किए रोचक कीर्तिमान
तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की 10 विकेट से जीत में बने तमाम रिकॉर्ड
संपत बंडारुपल्ली
28-Jul-2024
जो रूट ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई। • Darren Staples/Getty Images
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को 10 विकेट से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली है। तीसरे टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स और मार्क वुड ने अपने प्रदर्शन से कुछ दिलचस्प और रोचक रिकॉर्ड स्थापित किया हैं। इन आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं
3 - यह तीसरी बार है जब इंग्लैंड ने तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ क्लीन स्वीप है। इससे पहले दो बार भी इंग्लैंड ने घर पर ही वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ यह कारनामा किया था। 1928 में जब वेस्टइंडीज़ ने अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला खेली तब इंग्लैंड ने उसे 3-0 से हराया था और 2004 में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के ऊपर 4-0 से जीत दर्ज की थी।
24 - बेन स्टोक्स ने सिर्फ़ 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। टेस्ट क्रिकेट में यह इंग्लैंड के लिए दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है। इससे पहले इयान बॉथम ने 1981 में भारत के ख़िलाफ़ दिल्ली में 28 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था।
2 - सिर्फ़ दो ही बल्लेबाज़ ऐसे हैं जिन्होंने टेस्ट में स्टोक्स से कम गेंदें खेलकर अर्धशतक लगाया है। मिस्बाह उल हक़ ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 2014 में 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था जबकि डेविड वॉर्नर ने 2017 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।
3 - यह तीसरी बार है जब स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने तीन या इससे अधिक टेस्ट मैचों की श्रृंखला को क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले स्टोक्स की कप्तानी में 2022 में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घर पर और पाकिस्तान को पाकिस्तान में 3-0 से हराया था।
54 - पहली पारी में इंग्लैंड के चार विकेट 54 के स्कोर पर ही गिर गए थे। यह चौथा न्यूनतम स्कोर है जहां से किसी टीम ने 10 विकेट या पारी के अंतर से जीत दर्ज की है। सबसे न्यूनतम स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद 10 विकेट से मैच जीतने वाली टीम श्रीलंका है। उन्होंने 2012 में गॉल में न्यूज़ीलैंड को हराया था।
लॉर्ड्स में 2010 में पाकिस्तान को पारी के अंतर से हराने से पहले इंग्लैंड ने 47 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। वहीं 1895 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सिडनी में पारी के अंतर से हराने से पहले 51 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।
4.2 - इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में 4.2 ओवर में 50 के स्कोर तक पहुंच गई थी। यह टीम के अर्धशतक के हिसाब से पुरुष टेस्ट इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे तेज़ अर्धशतक है। इससे पहले इसी श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में ही इतने ही ओवर में इंग्लैंड का टीम का अर्धशतक पूरा हुआ था।
4 - स्टोक्स सिर्फ़ चौथे ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट में पारी की शुरुआत करते हुए और सातवें या उससे निचले स्थान पर खेलते हुए अर्धशतक लागया है।
21 - दूसरी पारी में मार्क वुड को अपने पहले विकेट से पांचवें विकेट तक पहुंचने के लिए मात्र 21 गेंदें डालनी पड़ी। 2001 के बाद वुड इंग्लैंड के लिए सबसे कम गेंदें डालकर पहले विकेट से पांचवें विकेट तक पहुंचने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। इससे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने ख़िलाफ़ सिर्फ़ 17 गेंदों के भीतर अपने पहले पांच विकेट ले लिए थे।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टेटिशियन है।