12 साल का अंतर और 195 वनडे: घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट से दूर होती अंतरराष्ट्रीय पीढ़ी

रोहित और कोहली के विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी मैच खेलने से कुछ छिपे हुए ट्रेंड सामने आए

विजय हजारे ट्रॉफ़ी में दिल्ली के लिए खेलते विराट कोहली © PTI

पिछले बुधवार को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी (VHT) 2025-26 की शुरुआत हुई और पहले ही दिन 22 बल्लेबाजों ने शतक लगाए। इनमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के शतक भी शामिल थे, जो लंबे समय के बाद यह टूर्नामेंट खेल रहे थे। रोहित ने इससे पहले भारत की घरेलू एकदिवसीय प्रतियोगिता 2018 में खेली थी, जबकि कोहली ने तो आख़िरी बार 2010 में VHT खेला था।

कोहली की वापसी का एक और ख़ास पहलू यह था कि उन्होंने पिछला गैर वनडे-लिस्ट ए मैच 2013 में खेला था। तब उन्होंने चैलेंजर ट्रॉफ़ी में दिल्ली की कप्तानी की थी। पिछले सप्ताह आंध्र के ख़िलाफ़ खेला गया मैच 50-ओवर फ़ॉर्मेट में 195 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद उनका पहला कोई गैर वनडे-लिस्ट ए मैच था।

यह विश्व रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के वर्तमान कोच और न्यूज़ीलैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मक्कलम ने 2009 से 2015 विश्व कप फ़ाइनल तक लगातार 96 वनडे खेले थे। रोहित शर्मा 91 वनडे के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनका भी यह सिलसिला उसी दिन टूटा, जब उन्होंने सिक्किम के ख़िलाफ़ मुंबई के लिए VHT मैच खेला।

कोहली के दो गैर वनडे-लिस्ट ए मैच 12 साल और 86 दिन के अंतराल पर आए। यह अंतर उन 460 खिलाड़ियों में सबसे लंबा है, जिन्होंने 70 या उससे अधिक पुरुष वनडे खेले हैं। जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 2023 विश्व कप फाइनल के बाद से कोई 50 ओवर मैच नहीं खेला है, इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनका पिछला गैर वनडे-लिस्ट ए मैच जनवरी 2017 में था।

कुल 12 खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने सात या उससे अधिक साल तक कोई गैर वनडे-लिस्ट ए मैच नहीं खेला है, जबकि इस दौरान उन्होंने कम से कम 50 वनडे खेले। इनमें से 11 खिलाड़ी 2025 में सक्रिय क्रिकेटर हैं। इनमें से चार हाल की भारत-साउथ अफ़्रीका वनडे सीरीज़ का हिस्सा थे- विराट कोहली, क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा और रवींद्र जाडेजा

यह आंकड़े दिखाते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर कितना व्यस्त है और स्थापित खिलाड़ियों के लिए घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट का महत्व लगातार कम होता गया है। इसके अलावा अब विदेशी दौरों पर भी लिस्ट ए मैच लगभग ख़त्म हो चुके हैं।

इंग्लैंड में 2002 तक हर सत्र में तीन घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट आयोजित होते थे, लेकिन 2010 के बाद से केवल एक ही होता है। अब यह इंग्लिश समर में द हंड्रेड के साथ चलता है, जिससे कई प्रमुख खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेलने से चूक जाते हैं।

इंग्लिश बल्लेबाज़ जेकब बेथेल ने इस साल साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे में अपना पहला लिस्ट ए शतक लगाया। बेथेल से पहले इंग्लैंड के लिए वनडे शतक लगाने वाले 50 बल्लेबाजों में से केवल कीथ फ़्लेचर ऐसे थे, जिन्होंने घरेलू शतक से पहले देश के लिए खेला था।

बेथेल की तुलना में ऋतुराज गायकवाड ने इस महीने की शुरुआत में अपना पहला वनडे शतक लगाने से पहले ही 17 लिस्ट ए शतक बना लिए थे। उन्होंने 50 ओवर फ़ॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें फ़रवरी 2017 में लिस्ट ए डेब्यू पर लगाया गया बड़ा शतक भी शामिल है।

कोहली और रोहित ने 2027 विश्व कप की दौड़ में बने रहने के लिए विजय हजारे ट्रॉफ़ी के ज़रूरी मैच खेले। इस दौरान कई रिकॉर्ड टूटे। कोहली आंध्र के ख़िलाफ़ शतक के साथ सबसे तेज़ 16000 लिस्ट ए रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बने और अब वह सचिन तेंदुलकर के 60 लिस्ट ए शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ़ दो शतक दूर हैं। हालांकि कोहली के 58 लिस्ट ए शतकों में से केवल पांच ही वनडे के बाहर आए हैं।

आंकड़े 28 दिसंबर 2025 तक अपडेट किए गए हैं

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं

Comments