ICC के सुरक्षा आकलन के अनुसार बांग्लादेश को भारत में विशेष ख़तरा नहीं
ICC ने बांग्लादेश के साथ एक सुरक्षा आकलन साझा किया है और उसके अनुसार उनकी क्रिकेट टीम को भारत में T20 विश्व कप खेलने में कोई विशेष ख़तरा नहीं है। यह आंतरिक आकलन BCB की सुरक्षा टीम के साथ साझा की गई थी और उसमें बताया गया कि टीम को ज़्यादा ख़तरा नहीं है लेकिन कुछ स्थानों पर जोख़िम को मध्यम और कुछ स्थानों पर माध्यम से शून्य रखा गया है।
इस आकलन की जानकारी तब सामने आई है जब बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने दावा किया कि ICC की सुरक्षा टीम से जो बात हुई है उसमें बांग्लादेश के भारत में T20 विश्व कप 2026 में मैचों में खेलने में परेशानियां आ सकती है।
नज़रुल, जो फ़िलहाल देश के खेल मंत्री भी हैं, ने सोमवार को बताया," हमने ICC को दो पत्र लिखे थे, जिसके बाद उनकी सुरक्षा टीम ने एक पत्र भेजा है। उन्होंने बताया है कि अगर तीन चीज़ें होती हैं तो भारत में बांग्लादेश के लिए सुरक्षा संबंधी समस्या बढ़ सकती है। पहला, अगर मुस्तफ़िज़ुर रहमान को टीम में रखा जाता है। दूसरा, अगर बांग्लादेश टीम के समर्थक बांग्लादेश की टीम जर्सी में दिखेंगे और तीसरा, जैसे-जैसे बांग्लादेश के चुनाव नज़दीक आएंगे, बांग्लादेश टीम के लिए सुरक्षा का ख़तरा बढ़ेगा।"
"तो ICC की सुरक्षा टीम के इस बयान के बाद बांग्लादेश का भारत में T20 विश्व कप में खेलना लगभग असंभव है। अगर ICC चाहती है कि हम अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ के बिना खेलें, हमारे समर्थक बांग्लादेश की जर्सी न पहनें और क्रिकेट के लिए हम चुनाव को आगे बढ़ा दें, तो इससे ज़्यादा अनुचित और कुछ नहीं हो सकता।
हालांकि, ESPNcricinfo समझता है कि इस मामले में ICC अपने निर्णय पर अडिग है और मैच के कार्यक्रम सामने आने के बाद हर टीम को ICC इवेंट के नियमों के तहत टूर्नामेंट में हिस्सा लेना होता है।
इसके अलावा ESPNcricinfo यह भी समझ रहा है कि नज़रुल के द्वारा किये गए दावों को ICC सही नहीं मानती है और उनकी बातों में काल्पनिकता ज़्यादा है। ICC के आकलन में ऐसा कहीं संकेत नहीं दिया गया है कि खिलाड़ियों के चयन के संबंध में कोई शर्त रखी गई है या समर्थकों को टीम का टी-शर्ट पहनकर घूमने से मना किया गया हो या चुनावों को स्थगित करना चाहिए।
एक और बांग्लादेशी सरकारी अधिकारी ने बताया और बाद में BCB के द्वारा जारी किए गए बयान में भी बताया गया कि ICC का सुरक्षा आकलन भारत से उनके T20 विश्व कप मैचों को हटाने की बांग्लादेश की मांग का जवाब नहीं था।
बांग्लादेश को अपने ग्रुप के पहले तीन मैच कोलकाता और आख़िरी मैच मुंबई में खेलना है। बांग्लादेश के भारत में खेलने को लेकर तब से सवाल उठने लगे, जब दोनों देशों के बीच के संबंध में बढ़ रहे ख़टास के कारण BCCI के कहने पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने IPL 2026 की टीम से मुस्तफ़िज़ुर को हटा दिया था।
मुस्तफ़िज़ुर के हटने के बाद बांग्लादेश की सरकार ने देश में IPL के प्रसारण पर रोक लगा दी और उसके बाद BCB ने भारत में T20 विश्व कप के मैच नहीं खेलने को लेकर ICC को पत्र लिखा।
भारत और श्रीलंका की मेज़बानी वाली T20 विश्व कप की शुरुआत 7 फ़रवरी से होने वाली है।