चिन्नास्वामी स्टेडियम को IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच कराने के लिए कर्नाटक सरकार से मिली हरी झंडी

IPL 2025 के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में शीर्ष स्तर का क्रिकेट नहीं हुआ है © BCCI

कई महीनों की अनिश्चितता के बाद बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम भविष्य में IPL मैचों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेज़बानी करने में सक्षम होगा।

भारत के सबसे प्रतिष्ठित मैदानों में से एक चिन्नास्वामी स्टेडियम को जून में हुई भगदड़ के बाद प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपायों पर काम कर रहा था। शनिवार को राज्य के गृह मंत्रालय ने विशेष शर्तों और नियमों के अनुपालन के अधीन अपनी मंज़ूरी दे दी।

हालांकि यह मैदान के भविष्य को लेकर एक सकारात्मक क़दम है, लेकिन मौजूदा IPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीज़न में चिन्नास्वामी में लौटना अभी भी पूरी तरह तय नहीं है।

पिछले सप्ताह RCB के COO राजेश मेनन ने रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में 2026 के अपने घरेलू मैच आयोजित करने की संभावना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की थी। पुणे का MCA स्टेडियम और नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम भी अन्य विकल्पों में शामिल हैं।

नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में KSCA, चिन्नास्वामी को फिर से खेलने लायक बनाने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने एक विस्तृत रोडमैप तैयार किया है, जिसे कर्नाटक गृह मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समीक्षा समिति के समक्ष रखा गया। KSCA ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बोर्ड "सभी सुरक्षा, संरक्षा और भीड़ प्रबंधन उपायों को अक्षरशः और भावना के अनुरूप लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

मौजूदा स्थिति में KSCA ने अग्नि-सुरक्षा अनुपालन से जुड़े एक लंबे समय से चले आ रहे बिजली आपूर्ति विवाद को बेंगलुरु की बिजली नियामक संस्था बेसकॉम के साथ सुलझा लिया है। साथ ही स्टेडियम के आसपास प्रवेश और निकास द्वारों को चौड़ा करने जैसे सुधारात्मक कार्यों के लिए टेंडर भी जारी किए गए हैं।

KSCA की सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि अगले कुछ सप्ताह में सभी नए सुरक्षा इंतज़ाम पूरी तरह लागू हो जाएं। IPL 2026, 26 मार्च से शुरू होना है और गत चैंपियन होने के कारण RCB उद्घाटन मैच खेलेगी। हालांकि BCCI ने अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल या उद्घाटन मैच का वेन्यू घोषित नहीं किया है, क्योंकि वे RCB से आधिकारिक पुष्टि का इंतज़ार कर रहे हैं।

शुक्रवार को RCB ने बेहतर भीड़ प्रबंधन के लिए 300 से 350 AI-सक्षम CCTV कैमरे लगाने का प्रस्ताव रखा और इसके लिए एकमुश्त 4.5 करोड़ रुपये का ख़र्च वहन करने की प्रतिबद्धता जताई।

4 जून को RCB के खिताब जीतने के जश्न के दौरान हुई भगदड़ के बाद से चिन्नास्वामी स्टेडियम में शीर्ष स्तर का क्रिकेट नहीं हुआ है। तब से यह मैदान महाराजा T20, महिला विश्व कप फ़ाइनल और विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी के दौरान विराट कोहली व ऋषभ पंत के मैचों की मेज़बानी भी नहीं कर सका।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं

Comments