T20 विश्व कप के लिए ICC के फ़ैसले को चुनौती नहीं देगा बांग्लादेश

ESPNcricinfo स्टाफ़

तीन सप्ताह तक चली वार्ता के बाद ICC ने विश्व कप में स्कॉटलैंड को शामिल करने का निर्णय लिया © Getty Images

आगामी T20 विश्व कप में बांग्लादेश को हटाकर स्कॉटलैंड को शामिल करने के ICC के फ़ैसले को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) चुनौती नहीं देगा। BCB की मीडिया समिति के अध्यक्ष अमज़द हुसैन ने शनिवार को ढाका में हुई बोर्ड मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया।

यह जानकारी उन रिपोर्ट्स के बाद सामने आई है जिनमें बताया गया था कि BCB ने ICC की विवाद समाधान समिति (DRC) को इस मामले में दखल देने के लिए कहा है, हालांकि अमज़द ने कहा कि ऐसा कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है।

अमज़द ने कहा, "हमने ICC बोर्ड के फ़ैसले को स्वीकार लिया है। चूंकि ICC ने कहा कि वे हमारे मुक़ाबलों को श्रीलंका में स्थानांतरित नहीं कर सकते और हम भारत में भी नहीं खेल सकते। हमारा रुख़ अब भी वही है। हम किसी प्रकार की मध्यस्थता या किसी और चीज़ की तरफ़ नहीं देख रहे हैं।"

पिछले सप्ताह ICC की बोर्ड मीटिंग में बांग्लादेश को यह बताया गया था कि अगर वह भारत में खेलने के लिए तैयार नहीं होते हैं तो विश्व कप में उनकी जगह किसी और टीम को शामिल किया जाएगा।

अमज़द ने कहा कि BCB ने इस मामले पर सरकार का रुख़ किया था और सरकार ने भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं पर अपना रुख़ क़ायम रखा। जिसके बाद BCB ने ICC को इस सूचना से अवगत कराया और फिर ICC ने बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को विश्व कप में शामिल करने का फ़ैसला किया।

अमज़द ने कहा, "ICC बोर्ड मीटिंग के बाद बांग्लादेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई थी और वहां निर्णय लिया गया। निर्णय साफ़ था कि हमारी टीम भारत नहीं जा सकती। सरकार ने अपने इस निर्णय के बारे में बताया। इसके बाद ICC ने हमें 24 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कहा और हमने उन्हें विनम्रतापूर्वक बताया कि इस कार्यक्रम के साथ हमारा वहां जाना और खेल पाना संभव नहीं है।"

Comments