RCB vs DC, Match Report : लगातार पांचवीं जीत से RCB की उम्मीदें बरक़रार, अक्षर की कप्तानी पारी नाकाम

नवनीत झा

Play 08:03
वरुण: RCB की ये इस सीज़न की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी थी

रविवार को IPL 2024 में डबल हेडर के दूसरे मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इस सीज़न की अपनी लगातार पांचवीं जीत हासिल कर ली। RCB ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को परास्त करते हुए, ना सिर्फ़ 47 रनों की बड़ी जीत हासिल कर ली बल्कि अंक तालिका में भी RCB अब पांचवें स्थान पर पहुंच गई है और अब IPL 2024 Palyoffs की जंग और भी रोचक हो गई है।

पाटीदार और ग्रीन रहे मुख्य नायक

रजत पाटीदार इस मैच में RCB के सबसे बड़े नायक रहे क्योंकि टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, RCB को शुरुआत में ही दो झटके लग गए थे। लेकिन पाटीदार ने काउंटर अटैक किया और विल जैक्स के साथ मिलकर RCB को एक मज़बूत स्थिति तक पहुंचाया। हालांकि मिडिल ओवर्स और विशेषकर डेथ में DC ने कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए, RCB को एक कम टोटल पर रोक लिया। हालांकि गेंदबाज़ी के मोर्चे पर RCB ने अच्छा प्रदर्शन तो किया ही लेकिन इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्ररक्षण में DC की तरह गलतियां नहीं दोहराई और यही जीत और हार का सबसे बड़ा अंतर रहा।

कैमरन ग्रीन ने भी पहले बल्लेबाज़ी और फिर गेंदबाज़ी में भी अपना योगदान दिया। उनके ऑलराउंड खेल ने DC को मैच में वापसी का मौक़ा नहीं दिया।

क्या इस मैच में टर्निंग प्वाइंट था?

इस मैच में दो-तीन बड़े टर्निंग प्वाइंट थे। लेकिन सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट DC के लचर क्षेत्ररक्षण के चलते आया, जब DC ने शुरुआत में जैक्स और पाटीदार के कुल चार कैच छोड़े। अगर यह अवसर DC ने नहीं गंवाए होते तो संभव है कि RCB 187 का स्कोर भी नहीं खड़ा कर पाती। इस बात को DC के कप्तान अक्षर पटेल ने भी मैच के बाद स्वीकारते हुए कहा, "हम अगर फ़ील्डिंग में कैच ड्रॉप नहीं करते तो हमारी टीम 150 का स्कोर चेज़ करती।"

दूसरी पारी में जैक फ्रेज़र मक्गर्क और ट्रिस्टन स्टब्स का रन आउट बड़ा टर्निंग प्वाइंट रहा। DC के विपरीत RCB ने क्षेत्ररक्षण में कोई बड़ी गलती नहीं की। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे अक्षर पटेल लगातार एक छोर पर संघर्ष करते रहे और शे होप के साथ साझेदारी करते हुए उन्होंने DC को मैच में वापस भी ला दिया था लेकिन DC के लिहाज़ से होप के आउट होने के बाद स्टब्स सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था क्योंकि इस विकेट के बाद अक्षर के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए कोई विशेषज्ञ बल्लेबाज़ नहीं बचा था।

इस मैच के मायने क्या हैं?

इस मैच के नतीजे ने अंतिम चार की जंग को और रोचक बना दिया है। इस टूर्नामेंट में अभी सिर्फ़ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जगह ही अंतिम चार में पक्की हुई है जबकि अभी छह टीमें अंतिम चार की दौड़ में मौजूद हैं।

Comments