मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)

अफ़ग़ानिस्तान vs न्यूज़ीलैंड, एकमात्र टेस्ट at Greater Noida, Sep 09 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

रद्द
एकमात्र टेस्ट, ग्रेटर नोएडा, September 09 - 13, 2024, Afghanistan tour of India
पिछला
अगला

बिना गेंद फेंके मैच रद्द

13 सितंबर (8.45am): अंततः इस मैच को रद्द घोषित कर दिया गया है। मैच अधिकारी सुबह 8 बजे के क़रीब ही मैदान पर पहुंच चुके थे। उन्होंने हालात को देखा-परखा और घोषित किया कि मैच रद्द है। यह इस सदी का पहला टेस्ट मैच है, जिसमें बिना टॉस हुए, बिना गेंद फेंके मैच रद्द हो गया। बाक़ी की जानकारी मैच रिपोर्ट में।

ACB के औपचारिक बयान के अनुसार मैदान की जांच परख के बाद इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा कि पांचवें दिन मैच सुबह आठ बजे शुरु किया जाए। पहले तीन दिन तक मैच बारिश और ख़राब आउटफ़ील्ड के चलते नहीं हो पाया।

ऐंड्रयू लियोनार्डो ने ब्रॉडकास्टर पर कहा, "अत्यधिक बारिश ने आज क्रिकेट को बिल्कुल असंभव बना दिया है। हम किसी भी स्थिति में पांचवें दिन वापस आएँगे, लेकिन वास्तविकता यह है कि खेल की कोई संभावना नहीं होगी। कल सुबह जल्द ही मैच न खेले जाने पर मुहर लगने की संभावना ज़्यादा है। इसका मतलब यह है कि यह अब तक के 2500 टेस्ट मैचों के इतिहास में आठवां टेस्ट मैच होगा, जिसे एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया जाएगा। हम कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर नहीं कहना चाहते हैं। कल सुबह, हम निश्चित रूप से फिर से आएंगे।सात दिनों में 1200 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।"

ग्रेटर नोएडा के मैदान को लेकर काफ़ी चर्चा है। हालांकि ACB के अधिकारी ने प्रेस वार्ता में कहा कि मैदान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के मानकों पर पूरी तरह से खरा उतरता है। लेकिन क्या कहानी इतनी सरल है? बता रहे हैं दया सागर

कब क्या हुआ?

पहला दिन : धूप खिली हुई थी, लेकिन मैदान को खेलने लायक तैयार नहीं किया जा सका। तय किया गया कि अगले चार दिनों तक मैच आधा घंटे पहले (9.30 am) शुरु होगा और प्रतिदिन 98 ओवर डाले जाएंगे।

दूसरा दिन : दूसरे दिन भी बारिश नहीं हुई और आसमान में सूर्य चमक रहा था। लेकिन पहले दिन की तरह ही खिली धूप के बीच भी मैदान को सुखाया नहीं जा सका और दोपहर करीब तीन बजे अंपायरों ने मैदान का दो बार निरीक्षण किए जाने के बाद दूसरे दिन के खेल को भी रद्द कर दिया।

तीसरा दिन : तीसरे दिन भी मैदान को सुखाए जाने में समय तो लगता ही लेकिन रात में हुई बारिश ने मैच के शुरू होने की संभावनाओं को और कम कर दिया। सुबह से ही बारिश होने के चलते दोनों टीमें वेन्यू पर पहुंची ही नहीं।

ख़ुद अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान ने ही मैच की पूर्व संध्या पर कहा था कि वह भारत में एक अच्छा और निश्चित होम वेन्यू चाहते हैं।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions