मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

भारत में अफ़ग़ानिस्तान के लिए एक अच्छा और निश्चित होम वेन्यू चाहते हैं हशमतउल्लाह शहीदी

अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान को उम्मीद है कि भविष्य में उनकी टीम को अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेलने का मौक़ा मिलेगा

Hashmatullah Shahidi addresses the media, Afghanistan vs New Zealand, Only Test, Greater Noida, September 8, 2024

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शहीदी  •  AFP/Getty Images

भविष्य में अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद जताने के अलावा अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी जगह दर जगह जाने के बजाय भारत में ही अपनी टीम के लिए एक अच्छा होम वेन्यू चाहते हैं।
अफ़ग़ानिस्तान सोमवार से दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ शुरु होने वाले एकमात्र टेस्ट की मेज़बानी करेगा। पूर्ण सदस्य बनने के बाद उन्होंने देहरादून, लखनऊ और अबू धाबी में अन्य टेस्ट मैचों मेज़बानी की है।
शहीदी ने कहा, "अगर आप देखें तो भारत हमारे लिए घर है, लेकिन जब हम अन्य टीमों की मेज़बानी करते हैं तो वे यहां हमारी तुलना में अधिक क्रिकेट खेल चुकी होती हैं। इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि भारत में हमें एक अच्छा और निश्चित होम वेन्यू मिलेगा और हम वहां लगातार क्रिकेट खेल पाएंगे। अगर हम किसी एक ख़ास वेन्यू पर अधिक क्रिकेट खेलेंगे तो यह हमारे लिए अधिक प्रभावी होगा।"
"एक और चीज़ जो मैं कहना चाहता हूं कि अगर आप हमारे खिलाड़ियों को देखें तो उनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बेहतर रिकॉर्ड है क्योंकि हम अपने ग्राउंड (अफ़ग़ानिस्तान) में खेलते हैं। हम अपनी परिस्थितियों को बहुत बेहतर ढंग से जानते हैं। मैं यह भी उम्मीद करता हूं निकट भविष्य में एक ऐसा समय भी आएगा, जब टीमें खेलने के लिए अफ़ग़ानिस्तान आएंगी। तब अभी की तुलना में हमारा प्रदर्शन और बेहतर होगा और साथ ही यह भी उम्मीद करता हूं कि हमारा बोर्ड (ACB) और BCCI हमें भारत में अच्छा वेन्यू मुहैया कराएगा और हम वहां काफ़ी क्रिकेट खेल पाएंगे।"
पिछले छह वर्षों में अफ़ग़ानिस्तान ने नौ टेस्ट मैच ही खेले हैं और 2023-27 के अंतराल में उन्हें कुल 22 टेस्ट खेलने हैं। हालांकि बड़ी टीमों के ख़िलाफ़ उन्हें अधिक मैच नहीं खेलने हैं। मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान ने अभी तक बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के ख़िलाफ़ खेला है और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलने के बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे (6), आयरलैंड (3), भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एक टेस्ट मैच खेलना है।
"छह वर्षों में नौ मुक़ाबले ज़्यादा नहीं हैं, अगर हमें अच्छी टीमों के ख़िलाफ़ अधिक अवसर मिले तो हम और बेहतर करेंगे और इस संबंध में हमारा क्रिकेट बोर्ड प्रयासरत भी है। अगर आप न्यूज़ीलैंड, उनके क्रिकेट इतिहास और वर्तमान समय में उनकी रैंकिंग को देखें तो उनके ख़िलाफ़ खेलना हमारे लिए अच्छा अवसर है और मुझे उम्मीद है कि निकट भविष्य में हमारा क्रिकेट बोर्ड हमें ऐसे अवसर देने के लिए और कड़ी मेहनत करेगा। हमें अगर नियमित तौर पर ऐसे अवसर मिलते रहें तो हम निश्चित तौर पर बेहतर करेंगे क्योंकि हम साहसिक लोग हैं और हमें चुनौतियां पसंद हैं। अगर हमें एक साथ तीन या चार मैचों की श्रृंखला खेलने का मौक़ा मिले तो एक दल के तौर पर हमारे लिए यह और बेहतर होगा।"
ICC टेस्ट रैंकिंग में अफ़ग़ानिस्तान भले ही 12वें स्थान पर है लेकिन सफ़ेद गेंद क्रिकेट में उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफ़ी प्रभावित किया है। पिछले साल वनडे विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया था जबकि इस साल T20 वर्ल्ड कप में वे न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को हराते हुए सेमीफ़ाइनल तक पहुंचे थे।
"टेस्ट क्रिकेट में ज़ाहिर तौर पर हम और बेहतर करना चाहते हैं। हम दुनिया को यह दिखाना चाहते हैं कि हम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतर ढंग से खेल सकते हैं। जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि हमें चुनौतियां पसंद हैं और मैं हमारी टीम के सदस्यों को बता भी रहा हूं कि यह अवसर हमारे लिए काफ़ी अहम हैं इसलिए इस दौरान हमें अपना टैलेंट और स्किल दिखाना है, अगर आप लोग अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भविष्य में आप लोग बड़े खिलाड़ी बन जाएंगे।"
हालांकि अभी अफ़ग़ानिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच को लेकर संशय के बादल भी मंडरा रहे हैं क्योंकि इस सप्ताह बारिश और आंधी तूफ़ान का भी पूर्वानुमान है।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं।dayasagar95