ईडन गार्डेन्स की परिस्थितियां भारत और साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों को दे सकती हैं धार
पिच तीसरे दिन से टर्न प्राप्त करना शुरू कर सकती है, हालांकि दोनों टीमें शुरुआती दिनों की परिस्थितियों का लाभ उठाने का प्रयास करेंगी जहां नई गेंद को स्विंग प्राप्त होती है
शुरुआती दिनों में पिच तेज़ गेंदबाज़ों को मददगार हो सकती है • Associated Press
कार्तिक कृष्णास्वामी ESPNcricinfo के सहायक एडिटर हैं।
