मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)

भारत vs पाकिस्तान, 9वां मैच, सुपर फ़ोर at Colombo, एशिया कप, Sep 10 2023 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
9वां मैच, सुपर फ़ोर (D/N), कोलंबो (RPS), September 10 - 11, 2023, एशिया कप
(32/50 ov, T:357) 128

भारत की 228 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
122* (94)
virat-kohli
नई
पाकिस्तान
पूरी कॉमेंट्री
ओवर समाप्त 327 रन • 3 विकेट
पाकिस्तान: 128/10CRR: 4.00 RRR: 12.72 • 18 ओवर में 229 रन की ज़रूरत
शाहीन शाह अफ़रीदी7 (6b 1x6)
कुलदीप यादव 8-0-25-5
शार्दुल ठाकुर 4-0-16-1

इस मैच से बस इतना ही। अब कल के मैच में मिलते हैं। मुझे और देबायन को इज़ाजत दीजिए। शुभ रात्रि।

विराट कोहली: मैं आपको कहने वाला था कि इंटरव्यू को छोटा रखा जाए। मैं काफ़ी थका हुआ हूं। इस पारी में मेरा काम सिर्फ़ स्ट्राइक रोटेट करना था। मैं बस के एल को स्ट्राइक देने का प्रयास कर रहा था। कभी-कभी चौका लगाने से बेहतर है कि आप दौड़ कर ही रन बना लो। मैं 100 पार कर चुका था, शायद इसी कारण से मैंने अंतिम ओवर में थोड़ा अलग शॉट खेला (रिवर्स लैप), उस तरह का शॉट लगाते हुए मैं काफ़ी ख़राब दिखता हूं। मैं के एल के लिए काफ़ी ख़ुश हूं। उन्होंने जिस तरह से वापसी की है, वह शानदार है। यह पहली बार होगा, जब हम दो दिन में दो वनडे खेलने वाले हैं। हालांकि यह मुश्किल नहीं होगा, मैंने 110 से ज़्यादा टेस्ट खेला है। हालांकि शारीरिक तौर पर कल के मैच के लिए मुझे तैयार रहना होगा। मेरी उम्र 35 की हो चुकी है। इसी कारण से मुझे अपनी बॉडी का ख़ास ख्याल रखना होगा। ग्राउंड्समैन को मैं शुक्रिया कहना चाहूंगा। उन्हीं के कारण यह मैच संभव हो पाया।

रोहित शर्मा: हमें थोड़ा गेम टाइम चाहिए था और इस मैच में वह हमें मिला। ग्राउंड्स मैन ने काफ़ी अच्छा किया । वह बार-बार ग्राउंड को कवर करते रहे और फिर मैदान पर काम करते रहे। मैं अपनी पूरी टीम की तरफ़ से उन्हें शुक्रिया कहना चाहूंगा। हमने कमाल की बल्लेबाज़ी की। हमने जब शुरुआत की तो हमें पता था कि विकेट काफ़ी अच्छी है। विराट और राहुल जब एक बार सेट हो गए तो उन्होंने कमाल की बल्लेबाज़ी की। यह एक टिपिकल कोहली इनिंग्स था। राहुल को टॉस से सिर्फ़ पांच मिनट पहले बताया गया था कि वह यह मैच खेलने वाले हैं। उनकी पारी भी अदभुत थी। बुमराह ने पिछले कुछ समय में काफ़ी मेहनत की है। मुझे पता है कि इस तरह की इंजरी से वापस आना कितना मुश्किल है। वापसी के बाद उन्होंने जिस रिदम के साथ गेंदबाज़ी की वह शानदार था।

कुलदीप यादव: पिछले एक साल से मैं अच्छी लय में हूं। पांच विकेट लेकर अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने जब चार विकेट लिया तो मैंने यह सोचा ही नहीं था कि मुझे पांच विकेट भी मिल सकते हैं। मैं फ़िलहाल गुडलेंथ पर गेंदबाज़ी करने के बारे में सोच रहा हूं। बढ़िया टीमों के लिए मेरे पास एक प्लान रेडी है। आप जब भी बड़ी टीमों के ख़िलाफ़ खेलते हैं तो आपके पास पहले से ही प्लान होना चाहिए। मैं अपनी विवधता पर काफ़ी फ़ोकस कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 2019 में खेला था। मैं उनके ज़्यादातर खिलाड़ियों को जानता हूं। वे लगातार स्वीप और रिवर्स स्वीप मारने का प्रयास करते हैं। जब वह ऐसा करते हैं तो विकेट लेने का मौक़ा बनता है।

बाबर आज़म: मौसम हमारे हाथ में नहीं था लेकिन हम गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी में बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने हमारे मुख्य गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अच्छा अटैक किया। उसके बाद कोहली और राहुल ने काफ़ी अच्छा खेल दिखाया। भारतीय गेंदबाज़ भी दोनों तरफ़ गेंद को स्विंग करा रहे थे। हम कोई भी लंबी पार्टनरशिप नहीं बना सके।

11.01 pm उम्मीद थी कि पाकिस्तान की गेंदबाज़ी धारदार होगी। उम्मीद थी कि बाबर-इमाम-ज़मान कमाल की बल्लेबाज़ी करेंगे। शक था कि बुमराह-राहुल चोट के बाद वापसी करते हुए लय में नहीं भी हो सकते हैं, उम्मीद थी कि भारत की बल्लेबाज़ी क्रम फिर से लड़खड़ा सकती है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दो दिन तक चले इस मुक़ाबले में एक भी ओवर ऐसा नहीं था, जहां भारतीय टीम दबाव में दिखी। परिणाम यह रहा कि उन्हें ऐतिहासिक जीत मिली।

31.6
W
कुलदीप, अशरफ़ को, आउट

पंजा खोला है कुलदीप भाई ने गुगली गेंद को बैकफ़ुट पर जाकर खेलने का प्रयास था लेकिन बीट हुे शाहीन और बोल्ड हो गए, रउफ़ कल ही चोटिल हो गए थे और आज नसीम चोट के कारण गेंदबाज़ी के दौरान मैदान से बाहर गए थे, वह दोनों बल्लेबाज़ी करने नहीं आएंगे, मैच यही ख़त्म होता है, भारत ने 229 रनों से मैच को जीत लिया है

फ़हीम अशरफ़ b कुलदीप 4 (12b 0x4 0x6 17m) SR: 33.33
31.5
कुलदीप, अशरफ़ को, कोई रन नहीं

अपील हो रही है, पैड पर लगी है गेंद लेकिन अंपायर ने नकारा, गुगली गेंद थी स्टंप की लाइन में, रोकने का प्रयास था, शायद बल्ला पहले लग गया था

31.4
कुलदीप, अशरफ़ को, कोई रन नहीं

अंदर आती हुई फुल गेंद, लंबा पैर निकाल कर रोका गया

31.3
1
कुलदीप, शाहीन को, 1 रन

कुलदीप के हाथों को लगभग छूते हुए गई गेंद, सीधे बल्ले से हवाई प्रहार किया गया था, बाहर स्पिन होती हुई गेंद को

31.2
6
कुलदीप, शाहीन को, छह रन

ओवर पिच गेंद पर शाहीन का करारा प्रहार गेंद सीधे जाएगी लांग ऑन सीमा रेखा के पार, फ्रंट फुट पर आकर कमाल का प्रहार

31.1
कुलदीप, शाहीन को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के बाहर की फुल गेंद, रिवर्स स्वीप करने का प्रयास लेकिन कोई कनेक्शन नहीं

ओवर समाप्त 312 रन
पाकिस्तान: 121/7CRR: 3.90 RRR: 12.42 • 19 ओवर में 236 रन की ज़रूरत
फ़हीम अशरफ़4 (9b)
शाहीन शाह अफ़रीदी0 (3b)
शार्दुल ठाकुर 4-0-16-1
कुलदीप यादव 7-0-18-4
30.6
शार्दुल, अशरफ़ को, कोई रन नहीं

सिर्फ़ 2 रन आए इस ओवर से, शरीर की लाइन में लेंथ गेंद, फ्लिक करने का प्रयास था लेकिन शरीर पर लगी गेंद

30.5
शार्दुल, अशरफ़ को, कोई रन नहीं

राउंड द विकेट, लेंथ गेंद चौथे स्टंप पर, ड्राइव करने का प्रयास बैकफ़ुट से लेकिन चूके बल्लेबाज़

30.4
शार्दुल, अशरफ़ को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को कट किया गया प्वाइंट के फ़ील्डर के पास

30.3
शार्दुल, अशरफ़ को, कोई रन नहीं

कमाल का ड्राइव ऑफ़ स्टंप की बाहर की गेंद पर, ड्राइव किया गया कवर के फ़ील्डर के पास

30.2
2
शार्दुल, अशरफ़ को, 2 रन
30.1
शार्दुल, अशरफ़ को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद विकेट की लाइन में, फ्लिक किया गया स्क्वेयर लेग की दिशा में

शार्दुल गेंदबाज़ी करने आए हैं

ओवर समाप्त 304 रन • 1 विकेट
पाकिस्तान: 119/7CRR: 3.96 RRR: 11.90 • 20 ओवर में 238 रन की ज़रूरत
शाहीन शाह अफ़रीदी0 (3b)
फ़हीम अशरफ़2 (3b)
कुलदीप यादव 7-0-18-4
रवींद्र जाडेजा 5-0-26-0
29.6
कुलदीप, शाहीन को, कोई रन नहीं

सीधी फुल गेंद, बैकफ़ुट पर जाकर आराम से रोका गया

29.5
कुलदीप, शाहीन को, कोई रन नहीं

बाहर स्पिन होती हुई फुलर लेंथ गेंद, सीधे बल्ले से रोका गया

29.4
कुलदीप, शाहीन को, कोई रन नहीं

ऑफ़ स्टंप के काफ़ी बाहर फुलर लेंथ की गेंद, लंबा पैर निकाल कर गेंद को रोका गया

29.3
W
कुलदीप, इफ़्तिख़ार को, आउट

कुलदीप यादव को मिला आसान रिटर्न कैच! शॉर्ट गेंद पर बैकफ़ुट पर ही फंसे रहे और ड्राइव करने के चक्कर में बल्ले के ठीक नीचे लगी गेंद, आसानी से अपने दाए ओर डाइव करते हुए कैच लिया

इफ़्तिख़ार अहमद c & b कुलदीप 23 (35b 1x4 0x6 43m) SR: 65.71
29.2
कुलदीप, इफ़्तिख़ार को, कोई रन नहीं

बैकफ़ुट पर जाकर गेंद को लेग साइड में धकेल दिया

29.1
4
कुलदीप, इफ़्तिख़ार को, चार रन

फ्लाइटेड गेंद, हवाई स्लॉग और शार्दुल के काफ़ी पास से निकली गेंद, मारा था डीप मिडविकेट की दिशा में ही लेकिन बेहतरीन प्रयास था डीप में

ओवर समाप्त 294 रन
पाकिस्तान: 115/6CRR: 3.96 RRR: 11.52 • 21 ओवर में 242 रन की ज़रूरत
फ़हीम अशरफ़2 (3b)
इफ़्तिख़ार अहमद19 (32b)
रवींद्र जाडेजा 5-0-26-0
कुलदीप यादव 6-0-14-3
28.6
जाडेजा, अशरफ़ को, कोई रन नहीं

लेंथ गेंद को वापस गेंदबाज़ की दिशा में डिफ़ेंड किया

28.5
1
जाडेजा, इफ़्तिख़ार को, 1 रन

ड्राइव किया है डीप कवर की दिशा में

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
पाकिस्तान पारी
<1 / 3>

एशिया कप

Super Four
टीमMWLअंकNRR
भारत32141.753
श्रीलंका3214-0.134
बांग्लादेश3122-0.463
पाकिस्तान3122-1.283
Group A
टीमMWLअंकNRR
पाकिस्तान21034.760
भारत21031.028
नेपाल2020-3.572