मैच (12)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
विश्व कप लीग 2 (1)
Women's One-Day Cup (1)
ख़बरें

पाकिस्तान कोच ब्रैडबर्न : भारत से करारी हार के तौर पर मिले तोहफ़े का शुक्रगुज़ार हूं

उनका मानना है कि तीन महीनों तक कोई मैच नहीं हारने के बाद इस मैच ने विश्व कप से पहले टीम को अच्छी चेतावनी दी है

Babar Azam was knocked over by a Hardik Pandya nip-backer, Pakistan vs India, Asia Cup Super Four, Colombo, September 11, 2023

पाकिस्तान भारत से 228 रनों से हारा था  •  AFP/Getty Images

पाकिस्तान के मुख्य कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने भारत के विरुद्ध दो दिनों के अंतराल में मिली 228 रनों की करारी शिकस्त को "भेंट" कहते हुए अपनी टीम के लिए इसे एक पॉज़िटिव बात ठहराया है। ब्रैडबर्न के हिसाब से ना सिर्फ़ इस मैच से भारत जैसी टीम का सामना करने की चुनौती उजागर हुई है, साथ ही इसने पाकिस्तान की टीम को सही समय पर अपनी कमज़ोरियों का याद दिलाया है।

ब्रैडबर्न ने कहा, "हम दो दिनों में मिली इस भेंट के लिए शुक्रगुज़ार हैं। विश्व कप से इतना क़रीब और टूर्नामेंट के इस पड़ाव पर हमें भारत से भिड़ने का अच्छा मौक़ा मिला। हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ खेलने का मौक़ा नहीं मिलता और वह भी विश्व कप जैसी परिस्थितियों में।
हम तीन महीने में कोई मैच नहीं हारे थे। इस मैच ने हमको याद दिलाया है कि आप को हर रोज़ पूरी तीव्रता से मैदान पर उतरना होता है। यह एक भेंट है क्योंकि हमने दोनों दिन ऐसा नहीं किया।"

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी उनकी कमज़ोरी रही है और सोमवार को भी उन्होंने निराश किया। भारत द्वारा दिए गए 357 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने आठ विकेट पर केवल 128 बनाए। हालांकि ब्रैडबर्न ने बल्लेबाज़ों की भी तारीफ़ की।

उन्होंने कहा, "हमारी बल्लेबाज़ी पिछले महीने से ठीक नहीं चली है, लेकिन यह अच्छी बात है। हमें उनपर पूरा भरोसा है और हमने चयन में निरंतरता दिखाई है। हम हर स्थान के लिए प्रबल दावेदारों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। हमारे बेंच के खिलाड़ी भी अच्छा कर रहे हैं। हमें सब पर पूरा भरोसा है। हम जानते हैं वह सही प्रदर्शन करेंगे।"

भारत के विरुद्ध एक और कमज़ोरी जो उजागर हुई, वह थी पाकिस्तान की फ़ील्डिंग। उनकी कैचिंग सटीक नहीं थी और कई बार मिसफ़ील्ड भी देखने को मिले। ब्रैडबर्न ने माना, "हमने कैंडी में भी भारत के विरुद्ध ख़राब फ़ील्डिंग की थी। हम इस पर लगातार काम करते हैं और ग्रुप के अंदर काफ़ी बेहतरी देख रहे हैं। हमारे पास कुछ अच्छे फ़ील्डर हैं और हम अच्छी कैचिंग भी करते हैं। लेकिन हमने फ़ील्डिंग में बाज़ी नहीं जीती।"

ऐंड्र्यू फ़िडेल फ़र्नांडो ESPNcricinfo के श्रीलंकाई संवाददाता हैं @afidelf, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन ने किया है