मैच (10)
IND vs NZ (1)
IND vs NZ (W) (1)
PAK vs ENG (1)
Australia 1-Day (3)
इमर्जिंग एशिया कप (2)
BAN vs SA (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
ख़बरें

चोटिल हारिस रउफ़ भारत के ख़िलाफ़ दूसरे दिन गेंदबाज़ी के लिए नहीं उतरे

हारिस की चोट का स्कैन रिपोर्ट्स तो सामान्य था लेकिन वह अभी भी दर्द महसूस कर रहे हैं

Haris Rauf took 4 for 19 in six overs, Pakistan vs Bangladesh, Asia Cup, Super Fours, Lahore, September 6, 2023

पहले दिन रउफ़ ने पांच ओवर की गेंदबाज़ी की थी  •  Associated Press

एशिया कप सुपर फ़ोर चरण के भारत-पाकिस्तान मुक़ाबले के पहले दिन पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रउफ़ को पेट के पास हल्की चोट लगी थी। इस चोट के कारण वह रिज़र्व डे पर भारत के ख़िलाफ़ गेंदबाज़ी नहीं कर पाएंगे। उस चोट के बाद हारिस की एमआरआई स्कैन कराई गई थी, उसके परिणाम सामान्य थे लेकिन सोमवार को भी दर्द महसूस कर रहे थे।
रऊफ़ की चोट कितनी गंभीर है यह स्पष्ट नहीं है। चोट की पुष्टि करने वाले पीसीबी के बयान में कहा गया है, "रउफ़ को एहतियातन एमआरआई के लिए ले जाया गया था, जिसमें परिणाम सामान्य हैं। वह टीम के मेडिकल पैनल की निगरानी में हैं।"
पाकिस्तान को फ़िलहाल शाहीन शाह अफ़रीदी, नसीम शाह और फ़हीम अशरफ़ के रूप में तीन तेज गेंदबाज़ी विकल्पों के साथ मैच खेलना पड़ेगा। शादाब ख़ान टीम के प्रमुख स्पिनर हैं, उनके अलावा पाकिस्तान को आगा सलमान और इफ्तिख़ार अहमद की पार्ट टाइम गेंदबाज़ी की मदद लेनी पड़ सकती है।
पहले दिन रउफ़ ने कुल पांच ओवर की गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 27 रन ख़र्च किए थे। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी ओपनिंग साझेदारी पर रउफ़ ने लगाम लगाने का पूरा प्रयास किया था।