तीसरे दिन रूट और मलान की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने की वापसी
पहले टेस्ट के दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 220 रन
रूट और मलान के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई • Getty Images
ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo के असोसिएट एडिचर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।