मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
परिणाम
पहला टेस्ट, ब्रिसबेन, December 08 - 11, 2021, ऐशेज़

ऑस्ट्रेलिया की 9 विकेट से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, ऑस्ट्रेलिया
152
travis-head
रिपोर्ट

तीसरे दिन रूट और मलान की साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने की वापसी

पहले टेस्ट के दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर बनाए 220 रन

Dawid Malan and Joe Root put on an unbroken 159 for the third wicket, Australia vs England, 1st Ashes Test, Brisbane, 3rd day, December 10, 2021

रूट और मलान के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई  •  Getty Images

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एक बार फिर यह साबित किया कि वह क्यों दुनिया के नंबर एक टेस्ट क्रिकेटर हैं। वहीं डाविड मलान भी अपने प्रिय प्रतिद्वंदी के सामने पूरी तरह से रंग में नज़र आए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 278 रनों के विराट बढ़त को काफ़ी कम कर दिया। दोनों बल्लेबाज़ों के द्वारा दिखाए गए इस शानदार काउंटर अटैक के द्वारा इंग्लैंड ने एक बार फिर से मैच में वापसी कर ली है।
दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रूट ने 86 रनों की पारी खेली, वहीं मलान ने भी 80 रन बनाए। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलियाई बढ़त से सिर्फ़ 58 रन दूर है और उन्होंंने सिर्फ़ दो विकेट गंवाए हैं।
जब रूट और मलान बल्लेबाज़ी करने आए तो उस समय इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 61 रन था। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया से 207 रन पीछे थे और उनके सर पर हार का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि इस हार को टालने के लिए दोनों बल्लेबाज़ों ने सकारात्मक बल्लेबाज़ी की।
गाबा की पिच अब पहले दिन की जैसी नहीं है और यह बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अनुकुल हो चुकी है। इस बात का फ़ायदा दोनों बल्लेबाज़ों ने पूरी तरह से उठाया। इस बात में भी कोई दो मत नहीं है कि इंग्लैंड को इस मैच को बचाने या जीतने के लिए अभी भी काफ़ी मशक्कत करना पड़ेगा।
इससे पहले ट्रैविस हेड ने अपना दूसरा 150 बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में एक बड़ी बढ़त दिलाने में मदद की। हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों पर लगातार वार किया। पिछले 14 महीनों में हेड की रनों की प्यास काफ़ी बढ़ी है और इसी कारण से वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहे हैं। अक्टूबर 2020 के बाद से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने पांच शतक लगाए हैं और इस मैच में लगाए गए शतक को जोड़ दें तो उन्होंने उनमें से पांच शतकों को 150 से अधिक के स्कोर में परिवर्तित किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के 425 रनों पर ऑलआउट होने के बाद जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाज़ी करने आई तो रॉरी बर्न्स पहली गेंद का सामना करने के लिए स्ट्राइक पर नहीं थे। पिछले 40 पारियों में यह पहली बार है जब बर्न्स ने पहली गेंद का सामना नहीं किया। उनके साथी हसीब हमीद ने अपने करियर में पहली बार पारी के पहली गेंद का सामना किया।
हालांकि 23 के स्कोर पर कप्तान कमिंस ने रॉरी बर्न्स का आउट कर दिया और उसके बाद स्टार्क ने हमीद को भी पवेलियन वापस भेज दिया।
हेज़लवुड और कमिंस के ख़िलाफ़ रूट 15 बार आउट हुए हैं लेकिन वह आज एक अलग ही रंग में नज़र आ रहे थे। पहले उन्होंने काफ़ी संयम दिखाया और फिर रन बनाना शुरू किया। अपना पहला रन बनाने में उन्होंने 20 गेंदों का इंतज़ार किया। इसके बाद रूट ने वैसा ही खेल दिखाया, जैसा वह 2021 में अब तक दिखाते आए हैं। तेज़ गेंदबाज़ों के सामने वह पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे। वहीं स्पिनर नाथन लायन के सामने उन्होंने बढ़िया कंट्रोल के साथ स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाया। वह इंग्लैंड के पहले ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने एक साल में 1500 से अधिक टेस्ट रन बनाया है। वहीं वह विश्व के आठवें ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने ऐसा किया है।
वहीं मलान अपने पारी की पहली कुछ गेंदों का सामना करने के दौरान थोड़े कमज़ोर नज़र आए लेकिन एक बार जैसे ही वह अपनी लय में आए तो उन्होंने काफ़ी रन बटोरा। आज मलान नेे ऑस्ट्रेलिया में अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 46 का है जबकि बाकी के देशों में वह 22 की औसत से रन बनाते हैं।

ऐलेक्स मैल्कम ESPNcricinfo के असोसिएट एडिचर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
ऑस्ट्रेलिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप