भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट at Visakhapatnam, IND v ENG, Feb 02 2024 - गेंंद दर गेंद कॉमेंट्री

परिणाम
दूसरा टेस्ट, विशाखापटनम, February 02 - 05, 2024, इंग्लैंड का भारत दौरा
396 & 255
(T:399) 253 & 292

भारत की 106 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
6/45 & 3/46
jasprit-bumrah
नई
इंग्लैंड दूसरी पारी
पूरी कॉमेंट्री

चलिए आज कॉमेंट्री में बस इतना ही। मुझे और मेरे साथी नवनीत झा को दीजिए इजाजत।

जसप्रीत बुमराह, प्‍लेयर ऑफ द मैच : मैं नंबरों को नहीं देखता। यदि आप नंबरों के बारे में सोचते हैं तो बहुत दबाव होता है। मैं बहुत खुश हूं कि हम जीते और इसमें योगदान दिया। [पोप यॉर्कर] एक युवा खिलाड़ी के रूप में वह पहली गेंद थी जिसे मैंने टेनिस-बॉल क्रिकेट में सीखा था। मुझे लगता था कि विकेट लेने का यही एकमात्र तरीका है। [गेंदबाजी आक्रमण पर] मैं अगुवा नहीं, लेकिन हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं इसलिए जो टीम में नए गेंदबाज आ रहे हैं मैं सोचता हूं कि उनका मार्गदर्शन करना मेरी जिम्मेदारी है। [रोहित कप्तानी] हम हर चीज पर चर्चा करते हैं, कि मैं क्या सोच रहा हूं और वह क्या सोचते हैं कि हमें क्या करना चाहिए। [एंडरसन के साथ प्रतिद्वंद्विता] वास्तव में नहीं, मुझे हमेशा तेज गेंदबाजी देखने में मजा आता है, चाहे वह दूसरी टीम हो या नहीं। अगर कोई अच्छा कर रहा है, तो उसके लिए अच्छा है। स्थिति को देखो, विकेट को देखो। मैं समस्या का समाधान ढूंढता हूं, हर विकेट अलग है और मुझे अपनी गेेंदबाजी में जो कुछ भी है उसका उपयोग करना होगा।

रोहित शर्मा, भारतीय कप्‍तान : [बुमराह] "वह हमारे लिए एक चैंपियन खिलाड़ी है, उसने कुछ समय से काम किया है। जब आप इस तरह का मैच जीतते हैं तो आपको समग्र प्रदर्शन को देखना होगा। हम जानते हैं कि इन परिस्थितियों में टेस्ट मैच जीतना आसान नहीं होगा , गेंदबाजों ने कदम बढ़ाए। [जायसवाल] बहुत अच्छे खिलाड़ी लगते हैं, अपने खेल को समझते हैं। बेशक अभी लंबा रास्ता तय करना है। यह एक असाधारण पारी थी। उनके पास टीम को देने के लिए बहुत कुछ है, मुझे उम्मीद है कि वह विनम्र बने रहेंगे। विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा था, कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन रन नहीं बना पाए। वे युवा हैं, इस प्रारूप में नए हैं, इसमें कुछ समय लगेगा। इस जीत से हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। इस पर बहुत गर्व है एक युवा टीम ऐसा खेली। हम चाहते हैं कि इन लोगों को बीच में समय मिले। यह एक अच्छी चुनौती है, इंग्लैंड अच्‍छा क्रिकेट खेल रहा है। यह आसान श्रृंखला नहीं होगी। तीन और मैच होने हैं और यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम ज़्यादातर चीज़ें सही से करें।"

बेन स्‍टोक्‍स, इंग्‍लैंड के कप्‍तान : हमें खुद पर पूरा भरोसा था कि हम उस स्‍कोर का पीछा कर सकते हैं। जिस तरह से हम चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे बढ़े हैं वह अच्‍छा रहा। ऐसे क्षणों में, जब आप पर स्कोरबोर्ड का दबाव होता है, तब हम व्यक्तिगत रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं। जिस तरह से हमने खुद को तैयार किया और भारत को दबाव में रखा वह बहुत अच्छा था, दुर्भाग्य से हम परिणाम के सही पक्ष पर नहीं पहुंच सके। बाहर जाकर कैसे खेलना है, इस पर [कप्तान की ओर से] कोई सुझाव नहीं है। हम जानते हैं कि आगे एक काम है, हम जानते हैं कि 330 रन बनाने हैं, उस ड्रेसिंग रूम में हर कोई एक गुणवत्ता वाला खिलाड़ी है। [अनुभवहीन स्पिन आक्रमण पर] यह कोई चुनौती नहीं थी। मुझे बिल्कुल पसंद आया। टॉम, बैश और रेहान को उनके बीच तीन मैचों में देखना और कल उनका प्रदर्शन देखना बहुत अच्छा था। उन्होंने बहुत परिपक्वता, बहुत कौशल दिखाया। एंडरसन अद्भुत है। आप दो महान तेज गेंदबाजों जिमी और जसप्रीत बुमराह को देखें। यहां तक ​​कि जब आप विपक्ष में होते हैं तो आप (जसप्रीत के लिए) अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं। जिमी हमारे लिए वह खिलाड़ी हैं।'

यशस्‍वी जायसवाल, भारतीय बल्‍लेबाज : यह शानदार अहसास है। मैच बेहतरीन था और यह बेहतरीन लम्‍हा होता है जब आप अपने देश के लिए मैच जीतते हो। हम बस अपनी प्रक्रिया पर ध्‍यान देना चाह रहे थे कि सही जगह पर गेंद डालनी है। चौथे दिन पिच पर क्रेक थे और सीम हो रही थी तो यहां पर चौथी पारी खेलना आसान नहीं था। सफेद गेंद लाल गेंद से अलग होता है। टेस्‍ट में मैं चाहता हूं कि दिन के अंत तक टिका रहूं और सफेद गेंद में मैं शुरू से ही मारना चाहता हूं। बुमराह भाई ने बेहतरीन गेंदबाजी की, मैं स्लिप में था और देख रहा था कि गेंद बहुत तेजी से आ रही थी और दूसरी पारी में भी उन्‍होंने शानदार गेंदबाजी की। मेरा इरादा पहली पारी जैसा ही था, मैं अधिक से अधिक गेंद खेलना चाहता था और अपनी पारी को आगे बढ़ाना चाहता था।

2:14 pmक्‍या कमाल की गेंदबाजी की है भारतीय गेंदबाजों ने, पहले स्पिनरों ने अपना दबदबा बनाया, इसके बाद अंत में खासकर जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्‍त गेंदबाजी की और भारत को 106 रनों से दूसरे टेस्‍ट में जीत मिल गई, साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहली पारी में यशस्‍वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया था तो दूसरी पारी में शुभमन गिल का शतक भारत के लिए अहम साबित हुआ। आर अश्विन को अपने 500वें विकेट के लिए अगले राजकोट टेस्‍ट का इंतजार करना होगा।

69.2
W
बुमराह, हार्टली को, आउट

चलिए हार्टली को बोल्‍ड कर दिया है बुमराह ने, ऑफ स्‍टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, पूरी तरह से चूके और स्‍टंप्‍स से जा लगी गेंद, इसी के साथ भारत को मिली जीत

टॉम हार्टली b बुमराह 36 (47b 5x4 1x6 84m) SR: 76.59
69.1
1lb
बुमराह, एंडरसन को, 1 लेग बाई

ऑफ एंड मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, ग्‍लांस कर दिया है फाइन लेग की ओर सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 696 रन
इंग्लैंड: 291/9CRR: 4.21 
टॉम हार्टली36 (46b 5x4 1x6)
जेम्स एंडरसन5 (7b 1x4)
रवि अश्विन 18-2-72-3
मुकेश कुमार 5-1-26-1
68.6
4
अश्विन, हार्टली को, चार रन

इस बार हार्टली के बल्‍ले से चौका आ गया है, चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट किया है बैकवर्ड प्‍वाइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के बीच से निकल गई गेंद बाउंड्री की ओर

68.5
1
अश्विन, एंडरसन को, 1 रन

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, रिवर्स स्‍वीप का प्रयास लेकिन ग्‍लव्‍स से लगकर पहली स्लिप के ऊपर से निकल गई गेंद

68.4
अश्विन, एंडरसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर अंदर आती गुड लेंथ, डिफेंस किया आसानी से

68.3
अश्विन, एंडरसन को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, डिफेंस किया आसानी से

68.2
अश्विन, एंडरसन को, कोई रन नहीं

मिडिल स्‍टंप पर गुड लेंथ, रिवर्स स्‍वीप का प्रयास लेकिन सीधा बैकवर्ड प्‍वाइंट पर

68.1
1
अश्विन, हार्टली को, 1 रन

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, कट किया है बैकवर्ड प्‍वाइंट पर सिंगल के लिए

ओवर समाप्त 685 रन • 1 विकेट
इंग्लैंड: 285/9CRR: 4.19 
जेम्स एंडरसन4 (3b 1x4)
टॉम हार्टली31 (44b 4x4 1x6)
मुकेश कुमार 5-1-26-1
जसप्रीत बुमराह 17-4-46-2
67.6
4
मुकेश कुमार, एंडरसन को, चार रन

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, कमाल की स्‍ट्रेट ड्राइव यहां पर एंडरसन की, मिल जाएगा मिडऑन की ओर चौका

67.5
मुकेश कुमार, एंडरसन को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, गेंद को छेड़ने में पूरी तरह चूके

67.4
मुकेश कुमार, एंडरसन को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, गिरकर बाहर निकली, डिफेंस में पूरी तरह से चूके

67.3
W
मुकेश कुमार, बशीर को, आउट

इस बार मुकेश को मिल गया है विकेट, ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, डिफेंस करने गए लेकिन गेंद गिरकर बाहर निकली थी, बल्‍ले का किनारा लिया और कीपर के पास चली गई गेंद

शोएब बशीर c †श्रीकर भरत b मुकेश कुमार 0 (8b 0x4 0x6 16m) SR: 0
67.2
1
मुकेश कुमार, हार्टली को, 1 रन

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, डीप बैकवर्ड प्‍वाइंट पर कट किया है सिंगल के लिए

67.1
मुकेश कुमार, हार्टली को, कोई रन नहीं

पांचवें स्‍टंप पर गुड लेंथ, प्‍वाइंट पर कट किया है हल्‍के हाथ से

ओवर समाप्त 671 रन
इंग्लैंड: 280/8CRR: 4.17 
शोएब बशीर0 (7b)
टॉम हार्टली30 (42b 4x4 1x6)
जसप्रीत बुमराह 17-4-46-2
मुकेश कुमार 4-1-21-0
66.6
बुमराह, बशीर को, कोई रन नहीं

चौथे स्‍टंप पर गुड लेंथ, ड्राइव में पूरी तरह से चूके

66.5
बुमराह, बशीर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप पर फुलर, मिडऑफ पर धकेला आसानी से

66.5
1nb
बुमराह, बशीर को, (नो बॉल)

यह तो हाथ से छूट गई थी गेंद, सातवें स्‍टंप पर फुल टॉस, अंपायर को वाइड देनी पड़ी और यह नो बॉल भी थी

66.4
बुमराह, बशीर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, मिडविकेट पर रोका गेंद को

66.3
बुमराह, बशीर को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, पैड पर खा बैठे, बड़ी अपील लेकिन अंपायर ने मना किया

66.2
बुमराह, बशीर को, कोई रन नहीं

मिडिल एंड लेग स्‍टंप पर गुड लेंथ, ग्‍लांस में चूके पूरी तरह से

66.1
बुमराह, बशीर को, कोई रन नहीं

ऑफ स्‍टंप के करीब गुड लेंथ, आसानी से डिफेंस किया

Language
Hindi
मैच कवरेज
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
इंग्लैंड पारी
<1 / 3>

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप