वानखेड़े में भारतीय टीम ने दिखाया एशिया कप फ़ाइनल का रिप्ले
तीनों भारतीय गेंदबाज़ों ने की धारदार गेंदबाज़ी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी पूरी तरह से बिखर गई
राजन राज
02-Nov-2023
सिराज ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 16 रन देकर तीन विकेट लिए • AFP/Getty Images
भारत ने अपने विजय रथ को जारी रखते हुए श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए, विश्व कप 2023 में अपना सातवां लगातार मुक़ाबला जीत लिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने श्रीलंका के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने वही किया जो, उन्होंने एशिया कप 2023 के फ़ाइनल में किया था। भारत के तीनों तेज़ गेंदबाज़ों ने अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया और श्रीलंकाई टीम को पूरे तरह से मैच बाहर कर दिया।
कौन रहे मैच के हीरो
इस मैच में भारतीय टीम ने बहुत ही संतुलित प्रदर्शन किया। पहले शुभमन गिल (92 रन), विराट कोहली (88 रन) ने बड़े स्कोर की नींव रखी। श्रेयस अय्यर ने तेज़-तर्रार अर्धशतक (82 रन) के साथ पारी को फ़िनिश किया और फिर जब भारतीय टीम गेंदबाज़ी करने उतरी तो जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहमम्मद शमी ने अपने धारदार गेंदबाज़ी से मैच को पूरी तरह से भारत की तरफ़ मोड़ दिया। भारत की तरफ़ से शमी ने 18 रन देकर पांच विकेट लिया, वहीं सिराज ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए। इन पांच विकेटों के साथ शमी विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने ज़हीर ख़ान और जवागल श्रीनाथ के 44 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
भले ही मैच के परिणाम को देखकर लग रहा है कि यह मैच बिल्कुल एकतरफ़ा रहा लेकिन इसे एकतरफ़ा बनाने का काम किया मोहम्मद सिराज और बुमराह के पहले स्पेल ने, जहां श्रीलंका की टीम ने सिर्फ़ तीन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इन झटकों के बाद श्रीलंका के पास फिर से संभलने का मौक़ा काफ़ी कम था। फिर बाक़ी का काम मोहम्मद शमी ने कर दिया। शमी दूसरी पारी के 10 वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आए और अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटके, जिसके बाद श्रीलंका के लिए 359 रनों का लक्ष्य लगभग असंभव बन गया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस भारी-भरकम जीत का साफ़ मतलब है अब अंक तालिका में नेट रन रेट के मामले में भी काफ़ी दुरुस्त हो गया है। वहीं अब श्रीलंका के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचना बहुत ही ज़्यादा मुश्किल हो गया है। अब उन्हें जीत के साथ-साथ आने वाले मैचों में नेट रन रेट पर भी काफ़ी ध्यान देना होगा, जो एक मुश्किल काम होने वाला है।
राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं