मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

श्रीलंका के ख़िलाफ़ पंजा खोलकर शमी ने लगाई विश्व कप रिकॉर्ड्स की झड़ी

जानिए भारत और श्रीलंका के बीच मैच में क्या-क्या नए रिकॉर्ड्स बने

Mohammed Shami's 5 for 18 earned him a souvenir, Men's ODI World Cup, Mumbai, November 2, 2023

मोहम्मद शमी अब भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं  •  ICC/Getty Images

45 मोहम्मद शमी के नाम अब विश्व कप की 14 पारियों में 45 विकेट हो गए हैं, जो कि किसी भी भारतीय गेंदबाज़ के लिए सर्वाधिक है। उन्होंने जवागल श्रीनाथ और ज़हीर ख़ान के संयुक्त 44 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा।
4 शमी के नाम अब वनडे में चार बार 5-विकेट हॉल का रिकॉर्ड बन गया है, जो कि भारत के लिए सर्वाधिक है। उन्होंने श्रीनाथ और हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम तीन बार 5-विकेट हॉल है।
3 विश्व कप में शमी के नाम अब तीन बार 5-विकेट हॉल का रिकॉर्ड बन गया है, जो कि मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक है।
7 शमी के नाम अब वनडे विश्व कप में सात बार 4-विकेट हॉल का रिकॉर्ड बन गया है, जो कि विश्व रिकॉर्ड है।
55 श्रीलंका का 55 रन का स्कोर वनडे विश्व कप में चौथा सबसे न्यूनतम स्कोर है। यह किसी भी पूर्णकालिक देश के लिए विश्व कप में सबसे न्यूनतम स्कोर भी है। उन्होंने बांग्लादेश के 58 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा, जो बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 2011 विश्व कप के दौरान बनाया था।
302 रनों के हिसाब से वनडे विश्व कप में यह किसी भी टीम की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। पिछले सप्ताह ही ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हराया था। वनडे में यह चौथी बार हुआ है, जब किसी टीम ने 300 से अधिक रन की जीत हासिल की है और यह चारों जीत इस साल ही आई है।
4 2023 में ऐसा चार बार हुआ कि श्रीलंकाई टीम 100 के कम से स्कोर पर आउट हो गई, जो किसी भी टीम के लिए एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक है। इसमें से तीन बार तो ऐसा भारत के ख़िलाफ़ ही हुआ है, जो कि अब रिकॉर्ड है।
5.31 मोहम्मद सिराज का श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले 10 ओवरों में गेंदबाज़ी औसत 5.31 है। सिराज ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले 10 ओवरों में 85 रन देकर 16 विकेट लिए हैं।
3 भारतीय पारी के दौरान तीन भारतीय बल्लेबाज़ों ने श्रीलंका के कुल स्कोर 55 से अधिक का स्कोर बनाय। यह ऐसा विश्व क्रिकेट में सिर्फ़ तीसरी बार हुआ है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका ने ऐसा किया है।
2 श्रीलंका के पहले पांच बल्लेबाज़ों ने कुल मिलाकर सिर्फ़ 2 रन बनाए, जो कि वनडे में सबसे कम है।
29 श्रीलंका के आठ विकेट सिर्फ़ 29 रन पर ही गिर गए थे, जो कि वनडे में आठ विकेट गिरने तक चौथा सबसे कम और विश्व कप में सबसे कम स्कोर है।

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं