मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
फ़ीचर्स

श्रीलंका के हर एक विकेट पर बारीक़ी से एक नज़र

भारतीय टीम ने मुंबई में श्रीलंका को दी 302 रनों से बड़ी मात

Mohammed Shami cleaned up Angelo Matthews to pick up his fourth wicket of the day, India vs Sri Lanka, Men's ODI World Cup, Mumbai, November 2, 2023

श्रीलंका का पूरी तरह से ख़राब प्रदर्शन रहा है यहां पर  •  Associated Press

इस विश्‍व कप में भारतीय टीम चार मैच खेल चुकी थी उसी समय कुछ ऐसा हुआ जिससे भारतीय टीम का संतुलन बिगड़ गया और उन्‍हें हार्दिक पंड्या को खोना पड़ गया। यह एक ऐसा समय था जब भारतीय टीम को शार्दुल या अश्विन, या पांच गेंदबाजों के सीधे संयोजन के साथ उतरना था। उस मैच को बहुत समय बीत गया है और अब मुंबई में 57 रनों पर ऑलआउट हो गई श्रीलंका की टीम के ख़िलाफ़ भारत को 302 रनों की बड़ी जीत मिली है। कोई इस बात पर यकीन नहीं करेगा लेकिन मोहम्‍मद शमी तीन मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं ओर ऐसा लग रहा है कि फ्लड लाइट्स में उनको रोकना नामुमकिन है। चलिए तो एक बार कॉमेंट्री से नज़र डाल लेते हैं कि भारतीय टीम इस मुकाम तक पहुंचने में कैसे क़ामयाब हुई।
0.1 बुमराह, निसंका को, आउट
विकेट से शुरुआत होगी, अंपायर ने पगबाधा आउट दिया है, लेकिन निसंका ने रिव्यू लिया था, हालांकि, उनको वापस जाना ही होगा, गुड लेंथ पर गिरकर तेजी से अंदर आई और पिछले पैड पर लगी, मिडिल स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लग रही थी, अंपायर कॉल बना रहेगा।
1.1 सिराज, करुणारत्ने को, आउट
सिराज ने भी आते ही विकेट लिया, करुणारत्ना को पगबाधा आउट दिया गया और उन्होंने भी रिव्यू लिया, गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ, फुल गेंद गिरने के बाद सीधी रही और पैड पर जाकर लगी, रिव्यू बेकार जाएगा और करुणारत्ना वापस लौटेंगे।
1.5 सिराज, सदीरा को, आउट
मिल गया है तीसरा विकेट, गुड लेंथ से फिर बाहर निकाला गेंद को, ड्राइव के लिए गए और बाहरी किनारा लगा, तीसरे स्लिप में मौजूद अय्यर ने कैच को पूरा किया, एशिया कप फिर से दोहराया जाएगा क्या? फिलहाल तो भारतीय तेज गेंदबाज़ आग उगल रहे हैं।
3.1 सिराज, के मेंडिस को, आउट
लीजिए तीसरा विकेट आ गया सिराज का, गुड लेंथ पर गिरकर सीधी रही गेंद, रोकने की कोशिश थी मेंडिस की, लेकिन लाइन में नहीं आ पाए, सीधे जाकर ऑफ स्टंप को उड़ाया, चारो खाने चित किया सिराज ने श्रीलंकाई कप्तान को।
9.3 शमी, असलंका को, आउट
शमी ने अंत किया असलंका के संघर्ष को, ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद देखकर हाथ खोलने का प्रयास था, कट किया था, लेकिन गेंद को सीधे बैकवर्ड प्वाइंट पर तैनात रवींद्र जाडेजा के हाथ में मार बैठे, सभी गेंदबाज़ों ने अपने पहले ओवर में विकेट चटकाया है।
9.4 शमी, हेमंता को, आउट
हेमंता आए और वापस भी जाएंगे, गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, ड्राइव का प्रयास था और बाहरी किनारा लगा बैठे, राहुल के लिए एक आसान कैच जिसे उन्होंने पूरा भी किया, शमी ने दो गेंदों में लगातार दो विकेट हासिल कर लिए हैं, श्रीलंका की हालत बद से बदतर हो चुकी है।
11.3 शमी, चमीरा को, आउट
रिव्यू लिया गया है भारत की ओर से, जी हां ग्लव्स पर लगी है गेंद, भारत को सातवीं और शमी को तीसरी सफलता मिल चुकी है, लेग स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद को वाइड करार दिया था अंपायर ने, केएल राहुल और शुभमन गिल ने रिव्यू लेने की मांग की और नतीजा सबके सामने है।
13.1 शमी, मैथ्यूज को, आउट
शमी का कोई तोड़ नहीं, कोई जोड़ नहीं, फुल गेंद स्टंप की लाइन में, सीधे बल्ले से खेलने का प्रयास, लेकिन गिरने के बाद गेंद ने कांटा बदला, बल्ले और पैड के बीच से निकली और गिल्लियां बिखेर दीं, शमी ने चौथा विकेट ले लिया है, रियलटाइम में तो समझ ही नहीं आया कि गेंद निकली कहां से है, सीम का बेहतरीन इस्तेमाल किया था शमी ने इस विकेट के लिए।
17.6 शमी, रजिता को, आउट
गुड लेंथ ऑफ स्टंप के बाहर, बाहरी किनारा लगा और दूसरी स्लिप में कैच पूरा किया गया गिल द्वारा, शमी ने दूसरा पंजा ले लिया है इस टूर्नामेंट में, इसके साथ ही शमी वनडे विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं।
19.5 जाडेजा, मदुशंका को, आउट
सर जाडेजा ने खत्म कर दी है श्रीलंका की पारी, ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद लेकर ललचाया, बड़ा शॉट लगाने गए और मिडऑन से दौड़ते हुए अय्यर ने कैच पूरा किया, भारत ने 302 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया है, पूरा स्टेडियम एक साथ वंदे मातरम गा रहा है और भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26