मैच (23)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
T20 Women’s County Cup (13)
परिणाम
छठा मैच (D/N), हैदराबाद, डेक्‍कन, October 09, 2023, आईसीसी विश्व कप

न्यूज़ीलैंड की 99 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, न्यूज़ीलैंड
36* (17) & 5/59
mitchell-santner
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, न्यूज़ीलैंड
mitchell-santner
रिपोर्ट

सैंटनर के पंजे से न्यूज़ीलैंड की नीदरलैंड्स पर बड़ी जीत

बल्लेबाज़ी में यंग, रचिन और लेथम ने लगाए अर्धशतक

Mitchell Santner ended Colin Ackermann's 69, Netherlands vs New Zealand,  ICC ODI World Cup, Hyderabad, October 9, 2023

सैंटनर की फिरकी का किसी के पास जवाब नहीं था  •  Associated Press

बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर के पांच विकेट की मदद से न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप के लीग मुक़ाबले में नीदरलैंड्स को 99 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह न्यूज़ीलैंड की लगातार दूसरी जीत है और फ़िलहाल वे अंक तालिका में चार अंकों और लगभग 2 के सकारात्मक नेट रन रेट के साथ सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।
टॉस हारकर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज़ों डेवन कॉन्वे (32) और विल यंग (70) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने 12.1 ओवर में 67 रन जोड़े, जब कॉन्वे को अनुभवी वान डर मर्व ने अपनी फिरकी से निशाना बनाया। तीसरे नंबर पर आए युवा रचिन (51) ने लगातार दूसरे मैच में 50 से अधिक का स्कोर बनाया और यंग के साथ 77 रनों की साझेदारी की।न्यूज़ीलैंड के शुरुआती पांच बल्लेबाज़ों ने 30 के स्कोर को पार किया, जिसमें तीन अर्धशतक थे।
हालांकि एक समय जब ग्लेन फ़िलिप्स (4) और मार्क चैपमैन (5) का विकेट जल्दी अंतराल पर गिरा, तो लगा कि न्यूज़ीलैंड की टीम 300 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन अंतिम ओवरों में सैंटनर (17 गेंद, 36 रन, 3*4, 2*6) ने हाथ खोले और कप्तान टॉम लेथम (53) के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि स्कोर 300 के पार जाए। नीदरलैंड्स की ओर से स्पिनर आर्यन दत्त और रुलॉफ़ वैन डर मर्व व तेज़ गेंदबाज़ पॉल वैन मीकरेन ने 2-2 विकेट लिए। नीदरलैंड्स की फ़ील्डिंग ख़ासा ख़राब रही और उनके क्षेत्ररक्षकों ने अहम मौक़ों पर कैच टपकाए।
जवाब में सैंटनर की फिरकी के आगे अनुभवी कॉलिन ऐकरमैन (69) को छोड़कर नीदरलैंड्स का कोई भी बल्लेबाज़ चल नहीं सका। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (30) और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (29) ने ज़रूर पांव जमाने की कोशिश की, लेकिन वे भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अनुभवी टिम साउदी की अनुपस्थिति में मैट हेनरी ने 3 विकेट लेकर फिर प्रभावित किया। उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ विक्रमजीत सिंह (12) को पहले नई गेंद से सस्ते में चलता किया, वहीं जब एंगलब्रेख्त जमते हुए दिख रहे थे तो उन्हें पुरानी गेंद पर पवेलियन भेजा। अंत में अंतिम बल्लेबाज़ आर्यन दत्त को क्लीन बोल्ड कर हेनरी ने नीदरलैंड्स की पारी का अंत किया। इससे पहले हेनरी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पिछले मैच में भी तीन विकेट लिए थे।

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं. @dayasagar95

Language
Hindi
जीत की संभावना
न्यूज़ीलैंड 100%
न्यूज़ीलैंडनीदरलैंड्स
100%50%100%न्यूज़ीलैंड पारीनीदरलैंड्स पारी

ओवर 47 • नीदरलैंड्स 223/10

आर्यन दत्त b हेनरी 11 (20b 0x4 1x6 19m) SR: 55
W
न्यूज़ीलैंड की 99 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
नीदरलैंड्स पारी
<1 / 3>