बाएं हाथ के स्पिनर
मिचेल सैंटनर के पांच विकेट की मदद से न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप के लीग
मुक़ाबले में नीदरलैंड्स को 99 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। यह न्यूज़ीलैंड की लगातार दूसरी जीत है और फ़िलहाल वे अंक तालिका में चार अंकों और लगभग 2 के सकारात्मक नेट रन रेट के साथ सबसे ऊपर पहुंच गए हैं।
टॉस हारकर हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम को उनके सलामी बल्लेबाज़ों डेवन कॉन्वे (32) और विल यंग (70) ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों ने 12.1 ओवर में 67 रन जोड़े, जब कॉन्वे को अनुभवी वान डर मर्व ने अपनी फिरकी से निशाना बनाया। तीसरे नंबर पर आए युवा रचिन (51) ने लगातार दूसरे मैच में 50 से अधिक का स्कोर बनाया और यंग के साथ 77 रनों की साझेदारी की।न्यूज़ीलैंड के शुरुआती पांच बल्लेबाज़ों ने 30 के स्कोर को पार किया, जिसमें तीन अर्धशतक थे।
हालांकि एक समय जब ग्लेन फ़िलिप्स (4) और मार्क चैपमैन (5) का विकेट जल्दी अंतराल पर गिरा, तो लगा कि न्यूज़ीलैंड की टीम 300 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन अंतिम ओवरों में सैंटनर (17 गेंद, 36 रन, 3*4, 2*6) ने हाथ खोले और कप्तान टॉम लेथम (53) के साथ मिलकर सुनिश्चित किया कि स्कोर 300 के पार जाए। नीदरलैंड्स की ओर से स्पिनर आर्यन दत्त और रुलॉफ़ वैन डर मर्व व तेज़ गेंदबाज़ पॉल वैन मीकरेन ने 2-2 विकेट लिए। नीदरलैंड्स की फ़ील्डिंग ख़ासा ख़राब रही और उनके क्षेत्ररक्षकों ने अहम मौक़ों पर कैच टपकाए।
जवाब में सैंटनर की फिरकी के आगे अनुभवी कॉलिन ऐकरमैन (69) को छोड़कर नीदरलैंड्स का कोई भी बल्लेबाज़ चल नहीं सका। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (30) और साइब्रैंड एंगलब्रेख्त (29) ने ज़रूर पांव जमाने की कोशिश की, लेकिन वे भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। अनुभवी टिम साउदी की अनुपस्थिति में मैट हेनरी ने 3 विकेट लेकर फिर प्रभावित किया। उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज़ विक्रमजीत सिंह (12) को पहले नई गेंद से सस्ते में चलता किया, वहीं जब एंगलब्रेख्त जमते हुए दिख रहे थे तो उन्हें पुरानी गेंद पर पवेलियन भेजा। अंत में अंतिम बल्लेबाज़ आर्यन दत्त को क्लीन बोल्ड कर हेनरी ने नीदरलैंड्स की पारी का अंत किया। इससे पहले हेनरी ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पिछले मैच में भी तीन विकेट लिए थे।