विश्व कप 2023: अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से भी बाहर हुए शुभमन गिल
डेंगू से उबर रहे शुभमन अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में चेन्नई में ही हैं
ESPNcricinfo स्टाफ़
09-Oct-2023
शुभमन गिल डेंगू से उबर रहे हैं • AFP/Getty Images
डेंगू से उबर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाले मुक़ाबले में भी नज़र नहीं आएंगे, जो कि 11 अक्तूबर को दिल्ली में होना है।
संबंधित
शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में खेलना संदिग्ध
साउथ अफ़्रीका की आतिशी बल्लेबाज़ी का राज़: सिक्स हिटिंग प्रैक्टिस और ख़ुद पर विश्वास
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विराट कोहली और के एल राहुल ने लगाया टीम इंडिया का बेड़ा पार
'कुछ देर टेस्ट मैच की तरह ख़ेलो'- 2 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद कोहली ने राहुल से क्या कहा?
कुलदीप यादव : हर किसी ने कहा तेज़ फेंको, लेकिन यह नहीं कि कैसे
इससे पहले शुभमन को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में हुए भारत के उद्घाटन मुक़ाबले में भी बीमारी के कारण बाहर बैठना पड़ा था। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए बताया कि शुभमन अभी चेन्नई में ही हैं और बोर्ड की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।
गिल की अनुपस्थिति में इशान किशन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सलामी बल्लेबाज़ी की थी। हालांकि दोनों इस मैच में डक पर आउट हुए थे और एक समय भारत का स्कोर 2 रन पर 3 विकेट था। जिसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला और भारत को जीत की दहलीज पर ले गए।
72 की औसत और 105 के स्ट्राइक रेट के साथ 1230 रन बनाकर शुभमन इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। पिछले चार वनडे में उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक है, जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही आए हैं।
भारत को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मैच के बाद अहमदाबाद की यात्रा करनी है, जहां पर 14 अक्तूबर को पाकिस्तान से मुक़ाबला होना है। भारतीय दल को उम्मीद होगी कि शुभमन इस मुक़ाबले तक पूरी तरह फ़िट हो जाएं।