मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में खेलना संदिग्ध

टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि यह फ़्लू से अधिक कुछ ना हो

Shubman Gill ahead of the World Cup warm-up game against England in Guwahati, September 30, 2023

शुभमन इस साल वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं  •  AFP via Getty Images

भारतीय सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनका 8 अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच में खेलना संदिग्ध है। वह बुधवार और गुरूवार को अभ्यास के लिए नहीं आए थे। टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि यह फ़्लू से अधिक कुछ ना हो।
बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, "मेडिकल टीम उनकी कड़ी निगरानी और जांच कर रही है, हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं।"
72 की औसत और 105 के स्ट्राइक रेट के साथ 1230 रन बनाकर शुभमन इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। पिछले चार वनडे में उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक है, जिसमें से दो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ही आए हैं।
अगर रविवार के मैच के लिए शुभमन अनुपलब्ध रहते हैं, तो उनकी जगह कप्तान रोहित शर्मा के साथ इशान किशन सलामी बल्लेबाज़ी के लिए आ सकते हैं। किशन के नाम भी पिछले पांच वनडे में तीन अर्धशतक है। उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एशिया कप मैच में नंबर 5 पर आते हुए 82 रन की शानदार पारी खेली थी।