मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
परिणाम
27वां मैच, ग्रुप 2, अबू धाबी, October 31, 2021, आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप

अफ़ग़ानिस्तान की 62 रन से जीत

प्लेयर ऑफ़ द मैच
, अफ़ग़ानिस्तान
3/26
naveen-ul-haq
क्रिकइंफ़ो बहुमूल्य खिलाड़ी
, अफ़ग़ानिस्तान
mohammad-shahzad
रिपोर्ट

अफ़ग़ान गेंदबाज़ों के द्वारा एक और शानदार प्रदर्शन, टीम को मिली बड़ी जीत

हामिद हसन और नवीन उल हक़ ने झटके 3-3 विकेट

Naveen-ul-Haq celebrates with Mohammad Shahzad, Afghanistan vs Namibia, T20 World Cup, Group 2, Abu Dhabi, October 31, 2021

विकेट हासिल करने के बाद शहज़ाद के साथ खुशी का इज़हार करते हुए नवीन  •  Getty Images

अफ़ग़ानिस्तान 160/5 (शहज़ाद 45, ज़ज़ई 33, नबी 32*, अफ़ग़ान 31, लॉफ़्टी-इटन 2-21) ने नामीबिया 98/9 (वीसा 26, हसन 3-9, नवीन 3-26) को 62 रन से हराया
पाकिस्तान से मिली हार के बाद अफ़ग़ानिस्तान ने एक बार फिर से नामीबिया के ख़िलाफ़ वापसी करते हुए अपने अनुभव का भरपूर फ़ायदा उठाया। अफ़ग़ानिस्तान के सबसे सफल टी20 कप्तान असग़र अफ़ग़ान के लिए आज आख़िरी मैच था। एक जीत के साथ टीम ने उन्हें एक शानदार विदाई दी। इस जीत के साथ अफ़ग़ानिस्तान एक बढ़िया नेट रन रेट के साथ ग्रुप 2 के दूसरे स्थान पर क़ाबिज़ हो गया है।
पावरफ़ुल पावरप्ले
अफ़ग़ानी सलामी बल्लेबाज़ों ने आतिशी शुरुआत करते हुए टीम के लिए पावरप्ले में ख़ूब रन बटोरे। पहले 6 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए दोनों बल्लेबाज़ो ने टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया।शुरुआती कुछ ओवरों में मोहम्मद शहज़ाद के पास ज़्यादा स्ट्राइक नहीं थी और मार-धाड़ का पूरा दारोमदार ज़ज़ई ने संभाल कर रखा हुआ था। हालांकि पावरप्ले के तुरंत बाद 53 के स्कोर पर वह जेजे स्मिट का शिकार बन गए।
फ़ेयरवेल वाली पारी
असग़र जैसे ही बल्लेबाज़ी करने के लिए पिच पर आ रहे थे, नामीबिया के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया। असग़र अफ़गानिस्तान की पारी को डीप लेकर गए और मध्य के ओवरों नें लगातार सिंगल-डबल लेकर स्कोरबोर्ड को चलाते रहे। इसके बाद उन्होंने पारी के अतंम ओवरों में टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने के लिए बड़े शॉट्स लगाए लेकिन अंत में वह 22 गेंदों में 23 रन बना कर आउट हो गए। हालांकि अफ़गानिस्तान के कप्तान नबी ने 17 गेंदों में 32 रन की पारी खेल कर टीम के स्कोर को 160 तक पहुंचाया जो इस पिच पर एक बढ़िया स्कोर था।
ख़राब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिय की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही। दूसरी पारी के चौथे ही गेंद पर उनके सलामी बल्लेबाज़ क्रेग विलियम्स को नवीन उल हक़ ने कैच आउट करा दिया। वहीं तीसरे ओवर में माइकल वैन लिंगेन, भी नवीन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद नामीबिया की पूरी पारी कभी संभल ही नहीं पाई। हालांकि डेविड वीसा ने 30 गेंदों में 26 रन की पारी खेल कर टीम का संभालने का प्रयास किया लेकिन वह भी हामिद हसन की एक शानदार यॉर्कर पर बोल्ड हो गए।

शशांक किशोर ESPNcricinfo के सीनियर सब ए़़डिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।

Language
Hindi
जीत की संभावना
अफ़ग़ानिस्तान 100%
अफ़ग़ानिस्ताननामीबिया
100%50%100%अफ़ग़ानिस्तान पारीनामीबिया पारी

ओवर 20 • नामीबिया 98/9

अफ़ग़ानिस्तान की 62 रन से जीत
स्मार्ट स्टैट्स द्वारा संचालित
AskESPNcricinfo Logo
Instant answers to T20 questions
नामीबिया पारी
<1 / 3>

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप